कौशाम्बी। मातृ दिवस पर महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान द्वारा रविवार को जनपद इलाहाबाद में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में संगठन की अध्यक्ष अंजना मिश्रा संस्था के संरक्षक रघुनंदन सिंह एवं संस्था के समस्त पदाधिकारी की सहमति से संस्था द्वारा नाबालिग बच्ची आदिया फिजा उम्र 6 वर्ष पुत्री रिजवान अली को संस्था द्वारा संरक्षण प्रदान करते हुए उसके बालिग होने तक गुजर बसर और शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया गया अबोध बच्ची की संरक्षिका वर्तमान में उसकी नानी अकबरी बानू कर रही है जो कि काफी बुजुर्ग है नाबालिग बच्ची की माता फिजा बानो का उनके पति द्वारा 6 वर्षी पूर्व दहेज के कारण हत्या कर दी गई जिसका प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना सिलवासा जनपद दादर नगर हवेली गुजरात में 2017 में दर्ज है महिला उत्थान आगे भी ऐसी बच्चियों के लिए दृढ़ता से खड़ा रहेगा।
Related Articles
मूरतगंज कस्बे में डिवाइडर से हाने वाले हादसे आखिर कब रूकेंगे
डिवाडर में रिफ्लेक्टर, लाइट या कोई संकेत चिन्ह न होने से आज रात पुन: हादसा मूरतगंज / कौशाम्बी ::- कौशाम्बी नगर पालिका परिषद भरवारी के मूरतगंज कस्बे में जी टी रोड के चौडीकरण के पश्चात बनाये गये डिवाइडर के कारण अब तक दो दर्जन से अधिक वाहन डिवाइडर से भिडकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं […]
अपनी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे से जमीन बचाने के लिए परेशान हैं शीला देवी
अपनी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे से जमीन बचाने के लिए परेशान हैं शीला देवी कौशाम्बी::- लचर कानून व्यवस्था के चलते अपराधियों माफियाओं और दूसरे की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों वाले लोगों की बाढ़ आ गई है जिधर देखो उधर अवैध तरीके से कब्जे हो रहे हैं थाना पुलिस और […]
मनौरी एतिहासिक दशहरा को प्रशासन व कमेटी ने की बैठक, विद्युत , सड़क व सुरक्षा व्यवस्था पर हुई गहन चर्चा
चायल, कौशाम्बी। मनौरी के ऐतिहासिक दहशरा को लेकर को कस्बा स्थित श्री छोटेलाल वाटिका में प्रशासन व मेला कमेटी के पदाधिकारियों संग बैठक हुई। इस दौरान विद्यत, सड़क व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन चर्चा हुई। विद्युत विभाग व पीडब्लूडी विभाग ने समस्याओं को शीघ्र दूर कराने का आश्वासन दिया तो पुलिस टीम ने […]