कोरोना महामारी के कारण परिषदीय विद्यालयों में मोहल्ला क्लास चलाए जा रहे हैं जिसका बहुत ही अच्छा उदाहरण देखने को मिला प्राथमिक विद्यालय खुरहण्द भाग 2 जनपद बांँदा में। जहां पर सहायक अध्यापिका अमिता शिवहरे एवं सहायक अध्यापिका प्राची सोनी के साथ शिक्षा मित्र श्री रामकृष्ण अवस्थी जी ने गांव में बहुत ही अच्छी तरीके से मोहल्ला क्लास को चलाया जिससे वहां के अभिभावक काफी खुश नजर आए। अभिभावकों से खुद शिक्षामित्र श्री राम कृष्ण अवस्थी जी ने जब पूछा कि आप खुश हैं या नही तो उन्होंने कहा कि हां हम बहुत खुश हैं कम से कम मोहल्ला क्लास के कारण बच्चों की पढ़ाई चल तो रही है। यह बहुत अच्छा प्रयास है कि आप लोग सरकार के निर्देशानुसार गांव में मोहल्ला क्लास लेकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं
Related Articles
सपा वक्ताओं ने प्रशिक्षण शिविर में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने हेतु कार्यकर्ताओं में भरा जोश
सपा वक्ताओं ने प्रशिक्षण शिविर में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने हेतु कार्यकर्ताओं में भरा जोश खागा (फतेहपुर) समाजवादी पार्टी प्रशिक्षण शिविर 2021 को लेकर खागा कस्बे के मिलन मैरिज हॉल में एक सभा का आयोजन खागा नगर अध्यक्ष कलीम शेख व विधानसभा अध्यक्ष मतीन अहमद के नेतृत्व में किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी […]
यूपीएससी पास करने के बाद जितेंद्र सिंह यादव को अपने गांव पहुचने पर गाव के लोगो ने फूल माला के साथ किया स्वागत
खखरेरू / फतेहपुर ::- खबर है थाना नगर पंचायत खखरेरू के वार्ड नंबर 9 चंद्रशेखर आजाद नगर (चचीडा)में यूपीएससी पास करने के बाद जितेंद्र सिंह यादव अपने गांव पहुंचे जहां पर गाव के लोगों ने यूपीएससी में पास होने की खबर सुनते ही घर समेत गांव में खुशी का माहौल छा गया और जितेंद्र […]
बांदा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों एवं नगर दक्षिणी के साथ संघात्मक बैठक हुई आहूत, आगामी कार्ययोजना के बारे में किया गया विचार विमर्श
बांदा 23 मई 2022 भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बाँदा (पीली कोठी) में महिला मोर्चा के पदाधिकारियों एवं नगर दक्षिणी के साथ संघात्मक बैठक की एवं आगामी कार्ययोजना के बारे में विचार विमर्श करते हुए जैसे आने वाले चुनाव की तैयारी पार्टी से आये हुए कार्यक्रम की तैयारी। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मा.संजय सिंह जी एवं जिला […]