उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

दो छोटी छोटी बच्चियां कनक और झनक रोज कोविड-19 के ध्यान रखते हुए सुबह-सुबह नहा धोकर पूजा अर्चना….

जनपद कौशांबी से जहां पर कोरोना जागरूकता अभियान का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण देखने को मिला है। जहां पर दो छोटी छोटी बच्चियां कनक मिश्रा और झनक मिश्रा रोज सुबह-सुबह नहा धोकर पूजा अर्चना करती हैं लेकिन इस दौरान वह कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पूरा ध्यान देती हैं। आप देख सकते हैं कि घर के अंदर तुलसी माता की पूजा करते समय भी दोनों बच्चियां मास्क लगाए हुए हैं और सोशल डिस्टेंस बनाकर ही पूजा कर रही हैं। इन बच्चियों ने समाज को एक बहुत बड़ा मैसेज दिया है कि जब हम छोटी छोटी बच्चियां इस महामारी के खिलाफ सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कर रही हैं तो देश का हर नागरिक क्यों नहीं कर सकता। विशेष रुप से यह मैसेज उन लोगों के लिए खास हो जाता है जो अभी भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते हैं। हमारे संवाददाता के अनुसार यह बच्चियां समय-समय पर हाँथ को सेनीटाइजर करती हैं एवं साबुन से हाँथ को धोती हैं और घर में अपने से सभी बड़ों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करती हैं। यह समाज के लिए एक बहुत बड़ा मैसेज है जिसका अनुसरण किया जाना चाहिए जिससे हम इस भयानक महामारी से बस सके

error: Content is protected !!