झांसी

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना कोविड एल वन अस्पताल

संवाददाता मोहित शर्मा की रिपोर्ट

जिला झांसी के समथर नगर और क्षेत्र में कोरोना संक्रमण स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा कदम उठाते हुए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 39 बेड का कोविड- एल वन हॉस्पिटल बना दिया गया है समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र गुप्ता ने बताया की कोविड एल 1 हॉस्पिटल मे कोविड मरीजों के लिए 39 बेड ऑक्सीजन के पांच बड़े सिलेंडर पांच छोटे सिलेंडर 10 ऑक्सीजन क सें ट ट र सहित इलाज के लिए सभी तरह की दवाइयां और उपकरणों की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है मरीजों की देखभाल के लिए 3 डॉक्टर दो फार्मेसिस्ट 3 स्टाफ नर्स एक वार्ड बाय एक स्वीपर की ड्यूटी लगाई गई है इसके अलावा 2 वार्ड बाय बा स्वीकर कांटेक् सन बेस पर रखे गए हैं

error: Content is protected !!