झांसी

गंभीर बीमारीयों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा आयुर्वेद अस्पतालों में विशेष रुप से दबाएं

झांसी से मोठ तहससंवाददाता मोहित शर्मा की रिपोर्ट

समथर झांसी

वर्तमान में कोरोना जैसी गंभीर बीमारीयों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा आयुर्वेद अस्पतालों में विशेष रुप से दबाएं भेजी गई है ।नगर के आयुर्वेद अस्पताल के प्रभारी डॉ गौरव सिंह ने बताया की कोरोना पीड़ितों से संक्रमित लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष रुप से आयुष किट उपलब्ध कराई गई है जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं उनके लिए आयुर्वेद की दबाएं भी विशेष रूप से कारगर हैं। होम आइसोलेट किये गये मरीजों को आयुषकिट अन्य दवाओं के साथ घर पर ही उपलब्ध कराई जा रही है। वही शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए त्रिभुवनकीर्ति रस बंटी,सितोपलादि चूर्ण ,वासावलेह, मधुयष्स्टि चूर्ण,सनसमनी गिलोय बंटी, सहित बहुत सी आयुर्वेद दबाइयां, बंटी, टेबलेट , चूर्ण के अलावा बुखार, जुकाम, खांसी, शरीर के दर्द, आदि की दबायें लोगों को दी जा रही है ।उन्होंने कहा कि लोगों को अंग्रेजी दवा के साथ आयुर्वेद की दवाओं का भी उपयोग करना चाहिए इससे आदमी के बहुत शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद बढ़ जाती है ।डॉक्टर गौरव सिंह ने बताया कि वह समथर में स्थित आयुर्वेद अस्पताल में मंगलवार गुरुवार को, समथर क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ में बुधवार शुक्रवार को एवं सोमवार को क्षेत्र के बिभिन्न स्थानों पर रहने वाले मरीजों को देखने एवं दबा बितरण करने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास पूंछ क्षेत्र के आयुर्वेद अस्पताल है शेष समय में उन स्थानों पर मरीज देखते हैं।

error: Content is protected !!