Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

पूर्ति निरीक्षक व भरवारी कोटेदार से मिलीभगत के चलते कार्ड धारकों को नहीं मिल रहा राशन

 

कार्डधारकों से अंगूठा लगवा कर दबंग कोटेदार हर माह का खाद्यान्न हड़प लेता है।

ग्रामीणों का कहना है कि जो भी राशन देता है थोड़ा बहुत उसमें भी उचित दर रेट से ज्यादा बढ़ा कर पैसा लेता है और साथ ही घटतौली से बाज नहीं आता

भरवारी / कौशाम्बी ::- चायल तहसील के भरवारी के कोटेदार और पूर्ति निरीक्षक की मिलीभगत से कार्ड धारकों को उनके हिस्से का खाद्यान्न नहीं मिल रहा है जिससे कार्ड धारकों के सामने समस्याएं खड़ी है मामले को लेकर उप जिलाधिकारी से कार्ड धारकों ने शिकायत कर खाद्यान्न में धांधली की कहानी खोली है। आरोप लगाया गया है कि शिकायत किए जाने के बाद भी पूर्ति निरीक्षक कोटेदार पर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिससे कार्ड धारक को राशन नहीं मिल सका है जिले के तमाम ग्राम पंचायतों में तमाम कार्ड धारक कोटेदारों की पूर्ति निरीक्षक से मिलीभगत के चलते सरकार राशन योजना से वंचित हो गए हैं और राशन पाने के लिए तहसील कार्यालय से लेकर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का आएदिन चक्कर लगाते देखे जाते हैं लेकिन सरकार के निर्देश पर मिलने वाला राशन कार्ड धारकों को मिलता नहीं दिख रहा है जो पूरी व्यवस्था बड़ा सवाल है।चायल क्षेत्र के भरवारी में दबंग कोटेदार कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाने के बाद उन्हें राशन नही देता पीड़ित लोगो ने उप जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए राशन दिलाए जाने की मांग की है। उक्त दबंग कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारक को धमकी दी जाती है कि अगर मेरी कही शिकायत किया तो तुम्हारा राशन कार्ड से नाम कटवा दूँगा और कही रास्ते में दिखे तो गाड़ी चढ़ा कर मार दूंगा। कार्ड धारकों को बहुत डरा कर रखता है।

crime24hours/संवाददाता फरमान अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!