अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन अवश्य करायें-जिलाधिकारी
जिला चिकित्सालय में सप्ताह में 06 दिन, ब्लाकों व अन्य केन्द्रों पर सोमवार, गुरूवार और शुक्रवार को किया जायेगा वैक्सीनेशन।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि बुजुर्गों और 45 से 60 वर्ष तक के बीमार व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन के दौरान पूरा खयाल रखा जाये। सभी बुजुर्ग व्यक्ति और 45 से 60 वर्ष तक के बीमार व्यक्ति कोरोना की घातक बीमारी से बचाव हेतु टीका अवश्य लगवायें। किसी भी भ्रम में न पड़ें इससे घबराने की जरूरत नहीं है। कोविड वैक्सीन मानव जीवन के लिये पूर्णतः सुरक्षित है। महिला सशक्तिकरण अभियान को बल प्रदान करने के लिये 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोविड टीकाकरण अभियान महिलाओं को समर्पित होगा। इस दिन जनपद में 3 विशेष सत्रों का आयोजन किया जायेगा, जो कि पूर्णतः महिलाओं के लिये ही होंगे। टीकाकरण टीम में सभी महिलायें होंगी तथा टीकाकरण कराने वाली भी सभी लाभार्थी महिलायें ही होंगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि कोराना की घातक बीमारी से बचाव के लिये जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों तथा 45 से 60 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन हेतु समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों-अशोक नगर कासगंज, सोरों, सहावर, गंजडुण्डवारा, पटियाली, सिढ़पुरा, अमांपुर तथा बिड़ला हास्पीटल नदरई गेट कासगंज एवं कलावती हास्पीटल गोरहा कासगंज व संयुक्त जिला चिकित्सालय, मामों कासगंज में व्यवस्थायें की गई हैं। वैक्सीनेशन की दूसरी डोज संयुक्त जिला चिकित्सालय मामों में ही लगाई जायेगी। जिला चिकित्सालय मंे सोमवार से शनिवार तक सप्ताह में 06 दिन तथा अन्य सभी सरकारी वैक्सीनेशन केन्द्रों पर सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को निःशुल्क वैक
विकार खान कासगंज