कौशाम्बी। सिराथू तहसील में लोग प्यास से परेशान है दो दिन हो गए लेकिन तहसील के नल की सप्लाई लगातार बाधित है वहीं तहसील परिसर में लगे हैंडपाइप से गंदा पानी निकल रहा है। जिसके चलते अधिवक्ता व फरियादी पानी के लिये तहसील से बाहर भटकते नजर आ रहे है। चिलचिलाती धूप व उमस भरे गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है ऊपर से ये परेशानी है मालूम हो जहाँ जिन अधिकारियों के पास दिन भर फरियादी अपनी फरियाद लेकर माथा टेकते हैं आज उन्ही अधिकारियों के नाक के नीचे लोग गर्मी व प्यास से तड़प रहे हैं। जिन्हें देख फरियादियों को भी अपनी समस्याओं के निस्तारण में बेमानी नजर आ रही है। वही कुछ ने दबी जुबान से ये भी कह दिया जब अफसर अपने लोगो की प्यास तक नही बुझा पा रहे है तो हमारी समस्या का निस्तारण क्या करेंगे।
पूनम द्विवेदी ✍️पत्रकार