कौशाम्बी। धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार में मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 में जिले की टॉप 10 सूची में हाईस्कूल के 5 और इंटरमीडिएट के 4 छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय की गृहपरीक्षा में कक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालें छात्र/छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विजय गुप्ता प्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जूबिन इरानी ने अपने कर कमलों से छात्रों को पुरस्कृत किया। साथ ही हाईस्कूल हिन्दी विषय मे 100 अंक प्राप्त करने वाले 2 छात्र तथा गृहविज्ञान में 100 अंक प्राप्त करने वाली 1 छात्रा एवं मो.हसनैन को संस्कृत में 98 अंक और साक्षी को गृहविज्ञान में 100 अंक प्राप्त करने पर उनकी वर्ष भर की शुल्क वहन करने की मुख्य अतिथि महोदय ने घोषणा की। इस अवसर पर चन्द्र मोहन शुक्ल अधिवक्ता ,ए. के राय रामकृष्ण त्रिपाठी और विद्यालय के प्रबंधक रामसुभग त्रिपाठी विद्यालय के संस्थापक रामावतार त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।पुरस्कार पाने वाले छात्र/छात्राओं के अभिभावक भी भारी संख्या में उपस्थित थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रामकिरण त्रिपाठी ने आये हुये अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।