देवरिया

49 यूपी बटालियन द्वारा कैडेटों की दिनचर्या की शुरुआत फिजिकल ट्रेनिंग से कराई गयी

49 यू पी बटालियन एनसीसी देवरिया द्वारा बी.जी.एम.सी.आई.सी. , भागलपुर में आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या 175 के चौथे दिन आज दिनांक 13 दिसंबर 2023 को कैडेटों की दिनचर्या की शुरुआत फिजिकल ट्रेनिंग से कराई गयी।

तत्पश्चात कैडेटों को सावधान, विश्राम, दाएं बाएं मुड़ना, लाइन तोड़, विसर्जन, पॉइंट 22 राइफल को जोड़ने व खोलने का प्रशिक्षण, कंपास का प्रयोग एवं आर्म्ड फोर्स का अभ्यास कराया गया उसके उपरांत एनसीसी अधिकारी मेजर भारत यादव, कैप्टन योना पॉल, लेफ्टिनेंट अखिलेश कुमार पांडे,प्रथम ऑफिसर राजेश मिश्रा, प्रथम ऑफिसर एसके मौर्य के द्वारा राष्ट्रीय एकता व अखंडता, आपदा प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान कर कैडेटों को आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानी तथा बचाव से अवगत कराया गया।

प्रबंधन की कक्षाओं के पश्चात कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एके सिंह के दिशा निर्देशन में नायक सूबेदार विक्रमजीत सिंह, हवलदार सूरज गुरुग के द्वारा अल्फा कंपनी के कैडेटों को फायरिंग कराई गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर से आई स्वास्थ्य टीम ने डॉक्टर श्याम कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के दिशा निर्देशन में जिसमें डॉक्टर ममता चौहान चिकित्सा अधिकारी, रामकेश यादव बीडीएम, विपिन शर्मा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं श्रीमती रंजू स्टाफ नर्स शामिल थे के द्वारा कैडेटों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई डॉ ममता चौहान ने ठंड से प्रकोप के बचाव के बारे में कैडेटों को व्याख्यान के माध्यम से अवगत कराया।

इस दौरान सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह नायक सूबेदार बलजीत सिंह हवलदार विकास गुरु हवलदार कमल राय आदि ने कैंप को सुचारू रूप से चलने में अपना योगदान दिया

error: Content is protected !!