देवरिया (सू0वि0) 02 जुलाई, आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में अरुचि दर्शित करने पर डिस्ट्रिक्ट मैजेनर सीएससी अभिमन्यु शर्मा एवं डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर सीएससी गौरव पाण्डेय को एडीएम प्रशासन/सचिव डीईजीएस कुवर पंकज ने कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के अन्दर कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिए है।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा यह आख्या प्रस्तुत की गयी कि कतिपय सहज जनसेवा केन्द्रो द्वारा गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में रुचि नही ली जा रही है। इसको गंभीरता से लेते हुए 16 सीएससी केन्द्र संचालको की आईडी निरस्त किये जाने का निर्देश इन्हे दिया गया कि वे इस संबंध में अपने स्तर से अग्रेत्तर कार्यवाही कर उससे अवगत कराएं, परन्तु इस संबंध में अभी तक इनके द्वारा कृत कार्यवाही की आख्या नही दी गयी है एवं गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में इनकी भी अरुचि दर्शित हो रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने नोटिस दी गयी है। उन्होने कहा है कि इस जन कल्याणकारी योजना में किसी भी शिथिलता क्षम्य नही होगी, जो भी जन सेवा केन्द्र इसमें शिथिलता बरतेगें उनके विरुद्व कार्यवाही की जायेगी।