लार-देवरिया:- यूँ तो लार पुलिस अपने कारनामे के लिए जगजाहिर है।कभी शराब तस्करी,तो कभी गौ तस्करी,तो कभी लकड़ी एवं अन्य की तस्करी करवाने के लिए जिसके कारण अभी कुछ दिन पहले लगभग पूरी चौकी स्टाफ को ही सस्पेंड कर दिया गया है।वर्तमान समय में प्रत्येक गांवों से सूचना मिल रही है कि गांव के संभ्रान्त व्यक्ति,पत्रकार,गल्फ मजदूर,दिहाड़ी मजदूर, किसान और विद्यार्थियों को भी लार पुलिस अपना टारगेट पूरा करने के चक्कर में बिना तहकीकात के ही शांति भंग करने के आरोप में धारा 107,116 लगा दी है।गांव में जब पुलिस उनसे हस्ताक्षर करवाने पहुँची तो लोग हक्के बक्के हो गये।नाम डालने का कारण पूछने पर पहले तो पुलिस ने बताया कि यह एक पुलिस की सामान्य प्रक्रिया है लेकिन जब ग्रामीणों ने हस्ताक्षर करने से मना किया तो कहा कि ये पुलिस का विशेषाधिकार है की वो जिस पर चाहे बिना किसी वजह ये धारा लागू कर सकती है।वही जिन व्यक्तियों का नाम पहले से थाने की गुडविल रजिस्टर में संभ्रांत लोगों में दर्ज है उन पर ये धारा कैसे लागू हुई के सवाल पर पुलिस कुछ जबाब नहीं दे सकीं।जबकि क्षेत्र के सभी गांवों में अभी भी धारा 302 और 307 के मुल्जिम खुला घूम रहे हैं।लार थाना क्षेत्र के डुमरी,खरवनियां,पिंडी,आदर्शनगर,कौसड़ खेमादेई इत्यादि सभी गांवों की यहीं दशा है जहाँ पुलिस ने या तो व्यक्तिगत विद्वेष के कारण या कुछ व्यक्ति विशेष के कहने पर अपना टारगेट पूरा करने के लिए सिधे सादे लोंगों को शांति भंग के लपेटे में ले लिया है।इसी बात पर अपनी मानहानि और बेईज्जती को देखते हुए कौसड़ ग्राम सभा के अभिमन्यु सिंह,प्रसेन जीत सिंह,चंद्रभूषण सिंह,उदयमणि प़ाडेय,बबलू यादव,नंदन यादव,हरेंन्द्र प्रसाद,राजन यादव,रामनारायण यादव,अमरेश सिंह,जय विजय सिंह,प्रेम प्रकाश सिंह इत्यादि ने पुलिस अधीक्षक देवरिया को पत्र लिखकर इसकी उच्च अधिकारियों से जाँच करवाकर निर्दोष और संभ्रांत व्यक्तियो को शांति भंग की धारा में षड़यंत के जिम्मेदार लार पुलिस पर उचित कारवाई की मांग की है और साथ ही ऐसे लोंगों पर से इस धारा को हटाने की भी मांग की है।
Related Articles
लार, अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल यात्रा
देवरिया, लार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने सलेमपुर लोकसभा के नेता ओपी यादव के नेतृत्व मे विशाल साइकिल यात्रा निकाल कर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा को याद किया। लार के सुकट मोड़ से निकली यह विशाल यात्रा बापु चौराहा सलेमपुर तक पहुंची। वहा पहुंचने के […]
गरीब मजदूरों पर अत्याचार को लेकर भाटपार रानी में सपा द्वारा किया गया प्रदर्शन
देवरिया , भाटपार रानी। देवरिया/भाटपार रानी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान तहसील भाटपार रानी की प्रदेश के भ्रष्ट सरकार तथा गरीबों मजदूरों पर अत्याचार को लेकर लेकर तहसील भाटपार रानी में सपा द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया भाटपार रानी के लोकप्रिय विधायक आशुतोष उपाध्याय और बबलू भैय गरीब बेरोजगार नौजवानों के पेट्रोल डीजल […]
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सभी पदों के मतपत्रों का अलग-अलग है रंग निर्धारित
जनपद में आगामी 26 अप्रैल को होगा मतदान मतदान प्रक्रिया के लिये बनाये गये है 1463 मतदान केन्द्र एवं 3831 मतदान स्थल 1185 ग्राम प्रधान, 14615 ग्राम पंचायत सदस्य, 1365 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 56 जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिये पडेगा मत मतदाताओं को सभी पदो के लिये अलग-अलग मिलेगा मतपत्र, जिस पर […]