चुनाव देवरिया

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सभी पदों के मतपत्रों का अलग-अलग है रंग निर्धारित

जनपद में आगामी 26 अप्रैल को होगा मतदान

मतदान प्रक्रिया के लिये बनाये गये है 1463 मतदान केन्द्र एवं 3831 मतदान स्थल
1185 ग्राम प्रधान, 14615 ग्राम पंचायत सदस्य, 1365 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 56 जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिये पडेगा मत

मतदाताओं को सभी पदो के लिये अलग-अलग मिलेगा मतपत्र, जिस पर अपनी इच्छानुसार लगानी होगी मुहर

मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा सम्पन्न

देवरिया जनपद में आगामी 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत 24 लाख 40 हजार 6 सौ 69 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगें। जनपद में 1176 न्याय पंचायत है। 1185 ग्राम प्रधान, 14615 ग्राम पंचायत सदस्य, 1365 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 56 जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन इस चुनाव प्रक्रिया के तहत सम्पन्न होगा, जिसके लिए 1463 मतदान केन्द्र एवं 3831 मतदान स्थल बनाये गये है।
यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विकास खंड वार ग्राम पंचायत, वार्डो की संख्या, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों के विवरण में बताया कि देसही देवरिया में 54 ग्राम प्रधान, 666 वार्ड, 65 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 3 जिला पंचायत के सदस्यों का चुनाव होना है। इस विकास खंड में 73 मतदान केन्द्र तथा 171 मतदान स्थलों के माध्यम से मतदान कार्य सम्पन्न होगा। भाटपाररानी में 67 ग्राम प्रधान, 839 वार्ड, 83 बीडीसी, 4 जिला पंचायत सदस्य के चुनाव हेतु 83 मतदान केन्द्र 243 मतदेय स्थल होगें। देवरिया सदर में 96 ग्राम प्रधान, 1208 वार्ड, 116 बीडीसी एवं 5 जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए 111 मतदान केन्द्र, 295 मतदान स्थल बनाये गये है। सलेमपुर विकास खंड में 92 ग्राम प्रधान, 1116 ग्राम पंचायत सदस्य, 98 बीडीसी एवं 4 जिला पंचायत सदस्य का चुनाव होगा, जिसके लिये इस विकास खंड 109 मतदान केन्द्र 298 मतदेय स्थल बनाये गये है। इसी प्रकार भागलपुर विकास खंड अन्तर्गत मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये 96 मतदान केन्द्र व 219 मतदान स्थल के माध्यम से 64 ग्राम प्रधान, 786 वार्ड मेम्बर, 71 बीडीसी, 3 जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। बरहज विकास खंड 50 ग्राम प्रधान, 614 वार्ड मेम्बर, 58 बीडीसी, 3 जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मतदान 78 मतदान केन्द्र एवं 173 मतदान स्थलो के माध्यम से पूर्ण होगा। बनकटा विकास खंड अन्तर्गत 75 ग्राम प्रधान, 931 वार्ड मेम्बर, 93 बीडीसी एवं 3 जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मतदान प्रक्रिया को पूर्ण कराने हेतु 86 मतदान केन्द्र एवं 250 मतदान स्थल होगें।
इसी प्रकार विकास खंड लार में 71 ग्राम प्रधान, 869 ग्राम पंचायत सदस्य, 79 बीडीसी, 3 जिला पंचायत सदस्य पद के मतदान के लिये 102 मतदान केन्द्र, 246 मतदान स्थल बनाये गये है। बैतालपुर विकास खंड में 91 ग्राम प्रधान, 1131 वार्ड मेम्बर, 103 बीडीसी एवं 4 जिला पंचायत सदस्य पद का मतदान 98 मतदान केन्द्र एवं 274 मतदेय स्थल के माध्यम से सम्पन्न होगी। गौरी बाजार विकास खंड में 91 ग्राम प्रधान, 1159 वार्ड मेम्बर, 119 बीडीसी, 5 जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव होना है, जिसके लिये 107 मतदान केन्द्र, 315 मतदान स्थल होगें। भलुअनी विकास खंड अन्तर्गत 87 ग्राम प्रधान, 1065 वार्ड मेम्बर, 92 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 4 जिला पंचायत सदस्य पद के लिये लिये वोट डाले जायेगें। इसके लिये 108 मतदान केन्द्र, 265 मतदान स्थल बनाये गये है। रुद्रपुर विकास खंड अन्तर्गत 86 ग्राम प्रधान, 1028 ग्राम पंचायत सदस्य, 90 बीडीसी एवं 3 जिला पंचायत सदस्य पद का निर्वाचन होगा। मतदान प्रक्रिया के लिये 99 मतदान केन्द्र, 248 मतदेय स्थल होगें। पथरदेवा विकास खंड में 76 ग्राम प्रधन, 920 वार्ड मेम्बर, 87 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 4 जिला पंचायत सदस्य पद के मतदान के लिये 85 मतदान केन्द्र, 252 मतदेय स्थल बनाये गये है। रामपुर कारखाना विकास खंड में 62 ग्राम प्रधान, 764 वार्ड मेम्बर, 68 बीडीसी, 3 जिला पंचायत सदस्य के चुनाव हेतु 75 मतदान केन्द्र, 178 मतदेय स्थल के माध्यम से वोट डाले जायेगें। भटनी विकास खंड में 71 ग्राम प्रधान, 883 वार्ड मेम्बर, 85 बीडीसी, 3 जिला पंचायत सदस्य पद के लिये चुनाव होना है। मतदान के लिये 89 मतदान केन्द्र, 247 मतदेय स्थल इस विकास खंड में बनाये गये है। इसी प्रकार तरकुलवां विकास खंड में 52 ग्राम प्रधान, 636 वार्ड मेम्बर, 58 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 2 जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मतदान को पूर्ण कराने के लिये इस विकास खंड अन्तर्गत 64 मतदान केन्द्र, 157 मतदान स्थल के माध्यम से वोट डाले जायेगें। मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पन्न होगी।
उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रयुक्त होने वाले मतपत्र का रंग सभी पदो के लिये अलग-अलग होगा यथा- ग्राम प्रधान के मतपत्र का रंग हरा, ग्राम पंचायत सदस्य के मतपत्र का रंग सफेद, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के मतपत्र का रंग नीला तथा जिला पंचायत सदस्य पद के मतपत्र का रंग गुलाबी होगा, जिस पर सभी पदों के लिये मिले अलग-अलग मतपत्रो पर अपनी मुहर मतदाता को लगानी होगी।
चुनाव प्रक्रिया को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये 16 नोडल अधिकारी, 16 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 176 सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे जनपद को इतने ही जोन व सेक्टर में विभक्त कर तैनाती इस निर्देश के साथ की गयी है कि वे अपने क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी, भयमुक्त सम्पन्न करायेगें तथा वे अपने क्षेत्रो में सर्तक व पैनी नजर रखेगें।

error: Content is protected !!