चुनाव बांदा

जिला पंचायत वार्ड के उम्मीदवारों की हुई घोसणा

खबर जनपद बांदा से है जहां पर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के अंतर्गत जनपद में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा सभी 30 जिला पंचायत वार्ड के उम्मीदवारों की घोषणा बुधवार देर शाम कर दी गयी है।
खबरों के मुताबिक भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय पैनल से, जिला कोर कमेटी तथा क्षेत्रीय संस्तुति द्वारा अग्रसारित बांदा जनपद के जिला पंचायत वार्डों के प्रमुख बिंदुओं पर विचार करते हुए प्रदेश हाईकमान ने जनपद सभी 30 जिला पंचायत वार्डों के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वार्ड नंबर 1 कमासिन प्रथम से दिनेश निषाद, वार्ड नंबर 2 कमासिन द्वितीय से धनंजय करवरिया, वार्ड नंबर 3 कमासिन तृतीय से मंजू देवी, वार्ड नंबर 4 बबेरू प्रथम से अजय सिंह पटेल, वार्ड नंबर 5 बबेरू द्वितीय से देवानंद द्विवेदी, वार्ड नंबर 6 बबेरू तृतीय से सुनील पटेल, वार्ड नंबर 7 बबेरू चतुर्थ से सीताराम भारतीय, वार्ड नंबर 8 बबेरू पंचम से राजनारायण द्विवेदी, वार्ड नंबर 9 तिंदवारी प्रथम से शशि प्रभा सिंह, वार्ड नंबर 10 तिंदवारी द्वितीय से ममता देवी, वार्ड नंबर 11 तिंदवारी तृतीय से विजयपाल निषाद, वार्ड नंबर 12 जसपुरा प्रथम से श्वेता सिंह, वार्ड नंबर 13 जसपुरा द्वितीय से राजकुमारी, वार्ड नंबर 14 बड़ोखर खुर्द प्रथम से गीता सागर, वार्ड नंबर 15 बड़ोखर खुर्द द्वितीय से वंदना प्रजापति, वार्ड नंबर 16 बड़ोखर खुर्द तृतीय से संतराम सिंह, वार्ड नंबर 17 बड़ोखर खुर्द चतुर्थ से कृष्ण किशोर खंगार, वार्ड नंबर 18 महुआ प्रथम से लक्ष्मीनिया, वार्ड नंबर 19 महुआ द्वितीय से सदाशिव अनुरागी, वार्ड नंबर 20 महुआ तृतीय से प्रदुम नरेश आजाद, वार्ड नंबर 21 महुआ चतुर्थ से सीमा, वार्ड नंबर 22 नरैनी प्रथम से आनंद गौतम, वार्ड नंबर 23 नरैनी द्वितीय से आशा देवी, वार्ड नंबर 24 नरैनी तृतीय से मृत्युंजय चतुर्वेदी, वार्ड नंबर 25 नरैनी चतुर्थ से संजना कुशवाहा, वार्ड नंबर 26 नरैनी पंचम से आराधना देवी, वार्ड नंबर 27 बिसंडा प्रथम से रामबाबू त्रिपाठी, वार्ड नंबर 28 बिसंडा द्वितीय से सदाशिव भारतीय, वार्ड नंबर 29 बिसंडा तृतीय से शिव शरण सिंह तथा वार्ड नंबर 30 बिसंडा चतुर्थ से भोला कबीर को भाजपा अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार बांदा

error: Content is protected !!