कासगंज

जनपद न्यायालय में आॅनलाइन सम्पादित किये जायेंगे न्यायिक कार्य

कासगंज: जनपद न्यायाधीश दिवेश चन्द्र सामंत द्वारा अवगत कराया गया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जिला न्यायालयों के लिये नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत वादों के निस्तारण के लिये आॅनलाइन व्यवस्था करने पर जोर दिया गया है। न्यायिक कार्य जिट्सी साफ्टवेयर के द्वारा जिट्सी मीट वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन सम्पादित करने के निर्देश दिये गये हैं।
जनपद न्यायालय में विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट एवं सिविल जज सी0डि0/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कासगंज को जिट्सी साफ्टवेयर के द्वारा न्यायिक कार्य सम्पादित कराने हेतु नामित किया गया है। अधिवक्ता गण और वादकारियों की सहायता के लिये विशेष रूप से समर्पित हेल्पलाइन के लिये मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र सक्सैना मोबा0नं0 9411057887, वरिष्ठ सहायक प्रशासनिक कार्यालय प्रमोद कुमार वर्मा मोबा0नं0 7017567514 एवं सिस्टम आफीसर श्रीमती रंजना मोबा0नं0 8006080144 की टीम गठित की गई है। टीम को निर्देशित किया गया है कि न्यायालय द्वारा निर्णय, सुनवाई हेतु लिये जाने वाले वादों/प्रार्थना पत्रों की सुनवाई आदि को जनपद न्यायालय के ई-सर्विस माॅड्यूल पर दैनिक व नियमित रूप से प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। जनपद न्यायालय कासगंज के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारियों को उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिये गये हैं।
विकार खान कासगंज

error: Content is protected !!