खागा फतेहपुर

शिक्षको ने बलिदान दिवस पर मंगल पांडे को किया नमन

खागा (फतेहपुर) हथगांव विकास खंड क्षेत्र के छिवलहा स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई में स्वतंत्रता संग्राम क्रांतिवीर अमर शहीद मंगल पांडे के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर माला पहनाकर नमन किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया।
देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज मंगल पांडे जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि 30 जनवरी 18 से 31 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में जन्मे मंगल पांडे बंगाल के नेटिव इन्फैंट्री में एनआईटी 34 मी रेजीमेंट में सिपाही के पद पर तैनात थे और उन्होंने बताया कि बंगाल इकाई में जब इनफील्ड पी 53 राइफल में नई किस्म के कार्टूनों का इस्तेमाल शुरू हुआ तो हिंदू मुस्लिम समुदाय के सैनिकों और गौरव के मन में बगावत के बीज अंकुरित हो गए उस समय इन कार्टूनों को मुंह से खोलना पड़ता था भारतीय सैनिकों में ऐसी खबर फैल गई कि इन कारतूस में गाय और सुअर की चर्बी का इस्तेमाल किया जाता है उस समय अंग्रेजों ने हिंदुस्तानियों का धर्म भ्रष्ट करने के लिए यह तरकीब अपनाई थी और जब इसकी जानकारी मंगल पांडे को हुई तो 29 मार्च अट्ठारह सौ सत्तावन बैरकपुर छावनी से अंग्रेजों के विरुद्ध उन्होंने विद्रोह का बिगुल फूंक दिया उनकी इस ललकार पर उस समय ईस्ट इंडिया कंपनी में खलबली मच गई और इसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी।
गोरों ने मंगल पांडे तथा उनके सहयोगी ईश्वरी प्रसाद पर कुछ समय में ही काबू पा लिया था लेकिन इन लोगों की जाबाजी ने पूरे देश में उथल-पुथल मचा दिया इससे तंग आकर अंग्रेजों ने निर्धारित 18 अप्रैल के बजाय 8 अप्रैल अट्ठारह सौ सत्तावन में मंगल पांडे को हाथी पर लटका दिया।
अवसर पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के रचयिता एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों के प्रेरणा स्रोत बंकिम चंद्र चटर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भी नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अवध किशोर , आवास कुमार ,राजेश मौर्य एवं विपिन श्रीवास्तव सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
Crime24hours/राजेश प्रकाश सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!