जिले की 248 संघटित ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सदस्यों को वर्चुअल माध्यम से दिलाई गई शपथ।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार जनपद कासगंज की 248 संघटित ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्यों को वीडियो कांफ्रेंस/वर्चुअल माध्यम से ग्राम पंचायतवार नामित अधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। कोविड महामारी के दृष्टिगत शपथ ग्रहण के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल का पालन कराया गया। संघटित समस्त ग्राम पंचायतों की पहली बैठक उनकी ग्राम पंचायतों में 27 मई को होगी। जिसमें ग्राम पंचायत की 06 समितियों का गठन किया जाना है तथा कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के समाधान पर विशेष चर्चा की जायेगी।
विकास खण्ड सोरों में तहसीलदार कासगंजं तथा अन्य समस्त विकास खण्डों कासगंज, सहावर, गंजडुण्डवारा, पटियाली, सिढ़पुरा तथा अमांपुर में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व सदस्यों को बर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम ग्राम सचिवों के सहयोग से पंचायत घर, सामुदायिक भवन तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित काॅमन सर्विस सेन्टर पर कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के साथ आयोजित किये गये। शपथ ग्रहण के पश्चात हस्ताक्षरयुक्त ग्राम प्रधानों के शपथ पत्र जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय में तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ पत्र खण्ड विकास अधिकारियों के पास सुरक्षित रखे जायेंगे। जिन ग्राम पंचायतों में दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित हुये हैं, जिले की उन्हीं 248 संघटित ग्राम पंचायतों के प्रधानों और सदस्यों को शपथ दिलाई गई है।