कासगंज

जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

डीएम व एसपी ने मतदान दिवस पर दिनभर निरंतर भ्रमण पर रहकर पूरे जिले के पोलिंग बूथों का ताबड़तोड़ निरीक्षण कर लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा।
कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत चन्द्र प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह के साथ सोमवार को मतदान दिवस पर समस्त विकास खण्डों के ग्रामीण अंचलों में स्थित पोलिंग बूथों का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया। जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच मतदाता अपने वोट डाल रहे थे। उन्होंने मतदान व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया तथा पोलिंग पार्टियों एवं निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मियों की हौसला अफजाई की तथा निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ मतदान कराने पर जोर दिया।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत 26 अप्रैल को हुये मतदान को पूर्ण स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न, व्यवस्थित एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रातः से ही निकल कर विधानसभा सोरों क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर बरबारा, प्राथमिक विद्यालय गढ़ी हाथीशाह, उच्च प्राथमिक विद्यालय बोंदर, गंगा किनारे स्थित ग्रामों, पटियाली के कटरी क्षेत्र, दरियावगंज सहित जिले के समस्त विकास खण्डों कासगंज, सोरों, सहावर, गंजडुण्डवारा, पटियाली, सिढ़पुरा, अमांपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पोलिंग बूथों पर पहुंच कर शांति, सुरक्षा एवं मतदान व्यवस्थाओं को मौके पर जाकर चैक किया। अधिकांश स्थानों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा था।

error: Content is protected !!