अभ्यर्थियों को हैल्थ केयर सेक्टर में दिया जायेगा प्रशिक्षण।
कासगंज: जिला समन्वयक जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई/प्रधानाचार्य आईटीआई अवधेश सिंह ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में हैल्थ केयर सेक्टर में इमरजेंसी मेडीकल टेक्नीशियन-बेसिक, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, जीडीए, जीडीए एडवांस, क्रिटीकल केयर के जाॅब रोल में प्रशिक्षण कराया जायेगा।
उक्त जाॅब रोल के लिये इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों को शीघ्र ही एक माह का प्रशिक्षण एवं 02 माह का पीएचसी/सीएचसी या अन्य सरकारी अस्पताल स्तर पर आॅन जाॅब प्रशिक्षण कराया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिये। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी विकास भवन के कक्ष संख्या-26 में स्थित जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई कार्यालय में उपस्थित होकर संपर्क कर सकते हैं।
मत्स्य उद्यमी ‘‘उ0प्र0 फिश फार्मरस’’ एप पर करें अपना आनलाइन पंजीकरण
कासगंजः मत्स्य विभाग उ0प्र0 द्वारा सभी जनपदों में मत्स्य उद्यमी का सर्वे डाटा आॅन लाइन पंजीकरण के माध्यम से तैयार किया जा रहा है इस संबंध में जनपद कासगंज के समस्त प्रकार के उद्यमी जिसमें मत्स्य बिक्री , शिकारमाही, नदियों में नाव चलाना, जाल बुनना, मत्स्य पैंकिंग, मत्स्य बीज विक्रेता, ग्राम समाज के तालाबों के पट्टाधारक या नीली क्रान्ति योजना/आर0के0वी0आई0/प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना द्वारा लाभान्वित निजी भूमि के तालाबधारक या अन्य किसी योजना से किसी भी प्रकार के मत्स्य उद्यमी अपना पंजीकरण ‘‘उ0प्र0 फिश फार्मरस’’ एप पर आॅनलाइन पंजीकरण कर लें। जनपद के मत्स्य उद्यमी एण्ड्राइड फोन में प्ले स्टोर से ‘‘उ0प्र0 फिश फार्मरस’’ एप डाउनलोड करपंजीकरण आॅपशन में जाकर अपनी डिटेल भरकर पंजीकरण कर सकते हैं। एक एण्ड्राइड फोन से अधिकतम पाॅच पंजीकरण किये जा सकते हैं।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने कहा है कि पंजीकरण करने में किसी मत्स्य उद्यमी को कोई असुविधा हो तो विकास भवन स्थित मत्स्य कार्यालय आकर अथवा दूरभाष नम्बर 9319948668 या 09758898532 पर सम्पर्क कर सकते हैं।