जालौन

कोविड नियमों की उड़ती धज्जियां देख सख्त हुए एसडीएम

नदीगांव ब्लॉक कार्यालय के निरीक्षण के दौैरान काउंटरों के बाहर एसडीएम को नहीं दिखे छाया के

शुभम मिश्र 

नदीगांव – एक तरफ चुनाव की तपिश तो दूसरी तरफ आसमान से बरसती आग के बीच कोरोना का बढता संक्रमण प्रशासन की नाक में दम किए है। गुरुवार को एसडीएम अशोक कुमार जब नदीगांव ब्लॉक कार्यालय के दौरे पर पहुंचे तो निरीक्षण के दौरान कोविड नियमों की उड़ती धज्जियों को लेकर खासी नाराजगी जताई। उन्होंनेे ब्लॉक के अधिकारियों औैर कर्मचारियों को कोविड गाइडलाइंस का हवाला देतेे हुए सख्त निर्देश दिए कि नियमों का कड़ाई से खुद भी पालन करें और यहां आने बालों को भी कराएं। इसके अलावा पर्चे खरीदनेे दूर दराज के गांवों से आ रहेे लोगों को काउंटरों के बाहर कड़ी धूप में खड़ा देख एसडीएम ने ब्लॉक प्रशासन को छाया औैर पानी के समुचित प्रबंध करने के कड़े निर्देेश दिए।
गौरतलब है कि जब एसडीएम अशोक कुमार नदीगांव विकास खंड कार्यालय पहुंचे तो ब्लॉक कर्मचारी बिना मास्क के दिखे और एसडीएम को देख जेबों सेे मास्क निकाल कर मुंह पर रख लिए। इस स्थिति को एसडीएम ने बेहद संजीदा माना और सभी अधिकारियों कर्मचारियों को हिदायत दी कि कोरोना की भयावहता को देखतेे हुए मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके अलावा दूरदराज के गांवों से आनेे बालों पर भी नजर रखें कि यहां कोई बिना मास्क के प्रवेश न कर पाए। ब्लॉक में पर्चा बिक्री काउंटरों पर कड़ी धूप में ग्रामीणों को खड़ा देख उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए कि काउंटरों के आसपास छाया के लिए टेंट की व्यवस्था करवाएं, ब्लॉक में वेरिकेटिंग की व्यवस्था करवाएं और कोई भी ब्लॉक कर्मचारी बिना मास्क का परिसर में न रहे। उन्होंनेे कहा, प्रत्यासी का बिना मास्क के ब्लॉक परिसर में प्रवेश निषेध रहेगा, कोई भी एजेंट या प्रस्तावक भी अंदर बिना मास्क के नहीं रहेगा, ब्लॉक परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाए। जो भी नामांकन करने आएगा वह कोविड नियमों के तहत ही पर्चा जमा कर सकेगा। पानी के लिए ब्लॉक में मटकों आदि का भी पर्याप्त प्रबंधन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!