कासगंज

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस सहावर में सुनीं फरियादियों की समस्यायें

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस सहावर में सुनीं फरियादियों की समस्यायें।
भूमि विवादों को टीमें भेज कर तत्परता से  निबटायें-जिलाधिकारी
तहसील सहावर में 99, कासगंज में 85 तथा पटियाली में 79 प्रार्थना पत्र प्राप्त।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील सहावर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये कहा कि फरियादियों की समस्याओं, शिकायतों का शीघ्रता से गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। समय का इंतजार न करें। पुलिस के साथ राजस्व विभाग की टीमें क्षेत्र में जायें। अभियान चलाकर चकरोड एवं अन्य सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाकर खाली करायें। चकरोड बनवायें। भूमि विवादों को तत्परता से निबटायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवादों की गंभीरता से जांच और पैमायश करा कर मौके पर ही निस्तारित करें। पट्टा भूमि से अवैध कब्जे हटवाये जायें। विद्युत बिल और मीटर आदि की समस्याओं को गंभीरता से लेकर निस्तारित किया जाये। श्रम कार्यालय में कुछ लाभार्थियों की पत्रावली गुम हो जाने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी पात्रों को योजनाओं का समय से पूरा लाभ दिलाया जाये। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनें तथा प्रभावीढंग से समयबद्वता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। फरियादियों से कार्यालयों के चक्कर न लगवायें। लेखपालों और कानूनगो की टीमें बनाकर क्षेत्र में भेजें और मौके पर ही पैमायश कराकर भूमि विवादों का निस्तारण करायें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सहावर में 99 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें 10 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

error: Content is protected !!