Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

मुहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक कर किया अपील

मुहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक कर किया अपील

खागा(फतेहपुर) आगामी आने वाले मुहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के आदेशानुसार धाता थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र नाथ राय ने थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। जिसमें सभी क्षेत्रीय ताजियादारो व संभ्रांत नागरिकों से अपील किया ।
धाता थानाध्यक्ष उपेन्द्र नाथ राय ने कस्बे में बनने वाले ताजियों की संख्या तथा देहात क्षेत्र में बनने वाले ताजियों की संख्या का अवलोकन करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार कोरोना गाइडलाइंस का पालन अवश्य किया जाये। और इन्होंने कहा कि इस दौरान किसी प्रकार का जूलूस व ताजियादारी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।और इन्होंने अपील करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखें व त्योहारों पर अराजकता का माहौल उत्पन्न करने वालों की जानकारी पुलिस को तत्काल दे। जिससे किसी भी प्रकार की अराजकता उत्पन्न न हो सके । और पुलिस को जानकारी देने वाले शख्स का नाम गोपनीय तरीके से रखा जायेगा ।
इस मौके पर उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकेश सोनकर, मुहर्रम अली, इजहार अहमद, पत्रकार ज्ञान सिंह,मोहम्मद कलीम, ताजियादार सफी अहमद, मोहम्मद हासिम, मोहम्मद तारिक महबूब उल्ला,आदि ताजियदार मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!