Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला पशु चिकित्सालय के साथ समिति गठित कर जनपद में स्थापित विभिन्न गौशालाओें का निरीक्षण कर स्थल का चयन किया जाये

 

बांदा, 03 अगस्त, 2021

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अन्तर्गत गोबर धन परियोजना-2020 वेस्ट टू वेल्थ के क्रियान्वयन हेतु जिसमें जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला पशु चिकित्सालय के साथ समिति गठित कर जनपद में स्थापित विभिन्न गौशालाओें का निरीक्षण कर स्थल का चयन किया जाये तथा यह भी सुनिश्चित किया जाये कि बायो गैस प्लांट की स्थापना ग्राम की आबादी से अधिक दूर न हो ताकि उसका लाभ ग्रामीणों को प्राप्त हो सके। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य द्वारा परियोजना के क्रियान्वयन हेतु डी0पी0आर0 तैयार करने व ऐजेन्सी के चयन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा गौैशालाओं में माॅडल के रूप में एक बायो गैस प्लांट स्थापित करने पर जोर दिया गया। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों के अतिरिक्त जिला पंचायस सदस्य श्री सदाशिव अनुरागी, ब्लाक प्रमुख नरैनी श्री मनफूल पटेल, ब्लाक प्रमुख बडोखरखुर्द श्री स्वर्ण सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, अपर जिला सूचना अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी व समस्त जिला कन्सलटेन्ट उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!