Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

मॉडल बार खागा का चुनाव कार्यक्रम घोषित

 

खागा / फतेहपुर ::- बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष द्वारा मॉडल बार खागा के अध्यक्ष पद का उपचुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है ।जिसमें उनके द्वारा चुनाव संपन्न कराने हेतु चुनाव अधिकारी भी नामित किए गए है।
खागा इल्डर कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पत्र दिनांक 2/3/2023 में दिए गए निर्देश के आधार पर कार्यकारणी वर्ष
2022 -23 के रिक्त अध्यक्ष पद के शेष अवधि के कार्यकाल के लिए चुनाव कराने के लिए चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई है। और चुनावी प्रक्रिया के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 21 मार्च 2023 को समय 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नियत किया गया है नामांकन पत्रों की जांच के लिए दिनांक 21 मार्च 2023 को समय दोपहर 2:30 से 4:00 बजे तक का समय नियत किया गया है नामांकन पत्रों में आपत्ति व निस्तारण दिनांक 22 मार्च 2023 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक का समय निश्चित किया गया है। नामांकन पत्रों की वापसी के लिए 23 मार्च 2023 को समय 10:00 से 12:00 तक का समय दिया गया है। अंतिम प्रत्याशिता सूची का प्रकाशन दिनांक 23 मार्च 2023 को 3:00 बजे किया जायेगा ।और मतदान के लिए 31 मार्च को सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक समय नियत किया गया है तथा मतगणना उसी दिन यानी 31 मार्च 2023 को शाम 4:30 बजे से चुनाव का परिणाम आने तक की जायेगी। संपूर्ण चुनाव नामित किए गए चुनाव अधिकारियों के नेतृत्व में संपन्न होंगे। नामित किए गए चुनाव अधिकारियों में जयचंद प्रकाश तिवारी एडवोकेट मुख्य चुनाव अधिकारी, तथा महेंद्रराज सिंह एडवोकेट, राजेश कुमार मौर्य एडवोकेट, व सुरेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट को सहायक चुनाव अधिकारी नामित किया गया है।
मालूम हो की मौजूदा कार्यकारिणी के चुनाव के उपरांत अध्यक्ष पद पर विजई हुए अरुण कुमार यादव एडवोकेट के निधन के बाद से यह सीट रिक्त चल रही थी जिसको लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने ईल्डर कमेटी को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने के निर्देश दिए है।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!