फतेहपुर,
आज पूर्वाह्न जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से भारी पुलिस बल के साथ जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । उन्होंने जेल में बैरक संख्या 03, 04, 06(पुरुष, महिला) में बन्दियों के सामान आदि का निरीक्षण किया गया । उन्होंने बन्दियों के हिस्ट्री टिकट विचाराधीन के कार्ड को देखा और पूंछा कि किन धाराओं में निरुद्ध है , की जानकारी बन्दियों द्वारा दी गयी । उन्होंने पाकशाला/रसोईघर में बन्दियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, रसोइयों के नाखून व साफ सफाई व्यवस्था को देखा । कारागार में बने शौचालय में पानी को दिखवाया गया जिसमें सभी शौचालयों में पानी आ रहा था । उन्होंने बन्दी गृह में लगी टीवी को भी चलवाकर देखा । जेल के अस्पताल में भर्ती बन्दियों से स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली । बन्दियों को कोविड-19 का टीकाकरण एवं फायलेरिया की दवा खिलाई जा रही थी । उन्होंने स्टोर में रखी सब्जी में आलू, बैगन पर्याप्त मात्रा में पाया गया । इस अवसर पर जेल अधीक्षक, जेलर, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर सहित भारी पुलिस बल उपस्थित रहे।