खिरनी पावर हाउस पर किसानों ने धरना देकर बिजली कटौती को लेकर किया गया प्रदर्शन मैं किसानों ने अपनी मांग की है कि 10 घंटे बिजली का शेड्यूल है लेकिन हमें 5 घंटे बिजली दी जा रही है कभी-कभी तो वह भी नहीं दी जा रही है इसलिए हमें धानों की रोपाई करने के लिए 10 घंटे बिजली की मांग की गई है और अधिकारियों को इसके लिए ज्ञापन भी दिया गया है हमारे SDO साहब तहसीलदार मौजूद रहे उसके लिए हमारे SDO साहब ने 1 हफ्ते का आश्वासन दिया है और जो तार जर्जर हो गए हैं लाइन के उन्हें ठीक करा दिया जाएगाऔर बताया गया है कि पावर हाउस पर लोड ज्यादा होने के कारण बिजली नहीं चल पा रही है इस समस्या को लेकर कैला देवी की लाइन को किरारी पावर हाउस से जोड़ दिया जाएगा तो आपकी बिजली की समस्या को दूर किया जाएगा और आपके ट्यूबेलो पर 10 घंटे लाइट दे दी जाएगी
तहसीलदार साहब और एसडीओ साहब को ज्ञापन देने में हमारे किसान यूनियन के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Crime 24 Hours
संवाददाता सुलेन्द्र सिंह की रिपोर्ट