कोचिंग सेंटरों में गठित जांच टीम ने निरीक्षण कर दिया हिदायत,मचा हड़कंप
शासन के आदेश आने तक लगा प्रतिबंध
खागा (फतेहपुर) शासन के निर्देश पर कोचिंग सेंटरों पर लगा प्रतिबंध। और तहसील स्तरीय गठित जांच टीम ने आज दिनांक 26 जुलाई 2021दिन सोमवार को खागा कस्बा सहित तहसील क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया। जिससे कोचिंग सेंटरों में हड़कंप मच गया।और इस दौरान चल रहे कोचिंग सेंटरों को रंगे हाथों पकड़े जाने पर हिदायत दिया गया।
शुकदेव इन्टर कॉलेज खागा के प्रिंसिपल संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शासन व उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार पर चल रहे कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया जा रहा है। और इन्होंने निरीक्षण करते हुए बताया कि तहसील में त्रिस्तरीय टीम जांच टीम गठित की गई है। जिसमें शुकदेव इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल संजय कुमार व जनहितकारी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अतुल पांडेय एवं बुदवन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल दुर्गेश प्रसाद आदि त्रिस्तरीय की गठित की गई है। और इन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय गठित टीम ने आज सोमवार को कस्बा खागा सहित धाता, खखरेरू व दरियामऊ के कोचिंग सेंटरों में निरीक्षण किया गया है ।और चल रहे कोचिंग सेंटरों को हिदायत दिया गया है की जब तक शासन के कोई निर्देश नहीं आ जाते ,तब तक कोचिंग सेंटर न चलाएं। अन्यथा दुबारा पकड़े जाने पर कार्यवाही हेतु रिपोर्ट उच्चाधिकारियों व शासन को भेज दी जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट