Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के लिए किया गया राशन वितरण

 

तिंदवारी (बांदा) 7 जून 2022

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नाम से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के रूप में मंगलवार को सरकारी उचित दर विक्रेता की दुकान में भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के लिए राशन वितरण किया गया।
तिंदवारी कस्बे के उत्तरी किसान सेवा सहकारी समिति सहित सरकारी राशन की दुकान गांधीनगर एवं हनुमान नगर में जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर सभी के भोजन हेतु अन्न देने वाले, अन्नदाता किसानों को नमन करते हुए कहा कि अपने आसपास गरीब, जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने एवं उन्हें अन्न उपलब्ध कराने का संकल्प हम सब को लेना चाहिए। अंत्योदय को मूल मंत्र मानकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज का वितरण किया गया है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवा त्रिपाठी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री प्रीतम गुप्ता राजा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल दीक्षित, मंडल महामंत्री नरेंद्र शुक्ला,मंडल मंत्री निमेष मिश्रा, रामबरन कोटार्य, राहुल शुक्ला, रमाकांत यादव, बृज किशोर शुक्ला, धर्मेंद्र शुक्ला छोटू, महानारायण शुक्ला, रोहित शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!