बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने बनाया पर्यावरण दिवस
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय की अगुवाई में व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कार्यक्रम
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अपने अपने खून से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बुंदेलखंड समेत प्रदेश के जंगलों को कटने से बचाने की अपील की
खागा(फतेहपुर),आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के तत्वावधान में नगर पंचायत खागा में समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय की अगुवाई में व खागा व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें सभी लोगों ने अपने अपने खून से प्रधानमंत्री जी के नाम पत्र लिखकर भेजा गया,जिसमें मांग की गई कि बुंदेलखंड के बक्स्वाहा जंगल को कटने से बचाइए व साथ ही बुंदेलखंड के सभी जंगलों को भी कटने से बचाइए ,ताकि हमारे जल-जंगल हरे भरे रहें और लोगो को शुद्ध हवा व ऑक्सीजन मिलता रहे व आमजनमानस सुरक्षित रहें।,इस अवसर पर पेढ़ों को रक्षासूत्र से बांध कर संकल्प भी लिया गया कि हम सब आज यह संकल्प लेते हैं कि पेढ़ों की रक्षा व सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य भी होगा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से शुशील गुप्त(गांधी), धीरज मोदनवाल,देवव्रत त्रिपाठी,अमरेन्द्र सिंह अंगद सिंह,रिशू केशरवानी,रामप्रसाद जी,सुशील अवस्थी, सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
Crime24hours/संवाददाता अनूप कुमार