बांदा, 08 दिसंबर 2023
बांदा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र बाँदा के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 80 लाभार्थी जिन्हें 50000 रु0 की प्रथम किश्त की धनराशि दी गई है इनके आवासों के निर्माण (फॉउंडेशन) हेतु राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा मुख्यालय) के निर्देशानुसार दिनांक 08 दिसंबर से 10 दिसम्बर 2023 तक भूमि पूजन कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराए जाने है । दिनांक 08 दिसम्बर 23 को नगर पालिका बाँदा क्षेत्र के 30 लाभार्थियों की भूमि की मिट्टी नगर पालिका अतर्रा के मोहल्ला भवानीगंज निकट नगर पालिका परिषद अतर्रा मे भूमि पूजन का कार्य जिला अध्यक्ष संजय सिंह (भा.ज. पा.) , ओम मणि वर्मा विधायक नरैनी एवं नगर पालिका अध्यक्ष संगीता निराला के करकमलों द्वारा पुरोहित के साथ विधिवत मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ ।
नगर पालिका बाँदा क्षेत्र के 178 लाभार्थियों में से 40 लाभर्थियों के आवासों की मिट्टी का भूमि पूजन नगर पालिका प्रांगण में पुरोहित के मंत्रोच्चार के साथ माननीय अध्यक्ष नगर पालिका मालती बासू एवं माननीय सभासदों के द्वारा किया गया।
नगर पंचायत बबेरू के बाँदा क्षेत्र के 210 लाभार्थियों में से 30 लाभर्थियों के आवासों की मिट्टी का भूमि पूजन एक लाभार्थी के आवास प्रांगण में पुरोहित के मंत्रोच्चार के साथ अध्यक्ष जिला पंचायत सुनील पटेल एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बबेरू विजयपाल सिंह एवं सभासदों के द्वारा किया गया।
उपरोक्त भूमि पूजन के बाद नगर पालिका बाँदा, अतर्रा तथा नगर पंचायत बबेरू के सम्बन्धित लाभार्थियों को उनके आवासों की मंत्रोत्रित मिट्टी एवं शिलाए उपलब्ध कराई गई तथा शेष लाभार्थियों के आवासों का भूमि पूजन दिनांक 9 एवं 10 दिसम्बर को कराया जाएगा ताकि वे प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना की कुल मिलने वाली 250000 रु0 की राशि से अपने मकान का निर्माण कराकर पक्के आवास में रह सके।
भूमि पूजन कार्यक्रम में समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत में सम्बन्धित माननीय निकाय अध्यक्ष व माननीय सभासद, अधिशासी अधिकारी, डूडा विभाग के अधिकारी कर्मचारी व कार्यदायी संस्था के इंजीनियर व नगर पालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट