Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

डीएम ने मंडल कारागार में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल कैंप का फीता काट किया उद्घाटन

बांदा, 08 दिसंबर 2023

बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा आज मण्डल कारागार बांदा में निरुद्ध बन्दियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल कैम्प का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया। उन्होंने मेडिकल कैम्प में निरूद्ध बन्दियों से कहा कि बन्दियों को यदि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य से सम्बन्धी परेशानी हो तो इस कैम्प में चेक करा सकते हैं। उन्होने जेल में बन्दियों से उनके खान-पान एवं दी जा रही सुविधा के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए बताया कि इस कैम्प में टी० वी०रोग, हैपेटाइटिस बी / सी. एचआईवी एवं यौन युका रोगो की जांच भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि बन्दी अपने सकारात्मक विचारों के साथ रहे और भविष्य में किसी प्रकार का गैर कानूनी कार्य न करें। उन्होंने बताया कि कारागार मे पाकशाला भोजनालय कक्ष बन्दी बेरको व नाले/ नालियों को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु 5 लाख रूपये की सुदृढीकरण हेतु दी जायेगी। उन्होंने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि महिला बन्दियों के स्वास्थ्य जांच हेतु एक महिला चिकित्सक की भी इयूटी लगायी जाए। कैम्प में चिकित्सकों द्वारा टी० बी० बीमारी के लक्षणों को बताते हुए कहा कि दो इसो से अधिक खासी बुखार आने भूख न लगने व वजन घटने की समस्या होने पर जाच अवश्य करायें। इस अवसर पर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा जेलर योगेश कुमार सहित उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार के प्रसून खरे, डा0 बजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!