Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

सरकारी भूमि में अवैध कब्जा करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ लेखपाल ने मुक़दमा कराया दर्ज

सरकारी भूमि में अवैध कब्जा करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ लेखपाल ने मुक़दमा कराया दर्ज

खागा (फतेहपुर) विकास खण्ड धाता क्षेत्र के ग्राम सभा पौली में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा दारो के खिलाफ लेखपाल ने खखडेरू पुलिस को तहरीर दिया। और पुलिस ने तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड धाता अन्तर्गत पौली में आबादी की जमीन पर तीन चार व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण कराने की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल संतोष कुमार को होने पर मौके पर पहुंच गए और आबादी की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किए जाने पर मुकदमा पंजीकृत करा दिया । वही लेखपाल संतोष कुमार ने बताया कि आबादी की जमीन पर गांव के ही ओंकार, शिव बरन ,शिव शरण पुत्र गण राम अवतार व बीरेंद्र, धनराज पुत्र गण द्वारिका एवं राकेश, गंगाराम, गोपी पुत्र गण उर्बोद आदि लोगों द्वारा आबादी की जमीन में अवैध मकान निर्माण पाए जाने पर पुलिस बल को लेकर निर्माण को रोका दिया। और उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दे दिया। वही थाना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लेखपाल के तहरीर पर उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ लोक संपत्ति अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!