बांदा, 23 जून, 2022
बुन्देलखण्ड के जल संकट को दृष्टिगत रखते हुए जल संचयन करने हेतु ‘‘जलकुम्भी हटाओ-तालाब बचाओ’’ अभियान चलाकर तालाबों की जलकुम्भी सफाई कराये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सभी सम्मानित प्रधान गण एवं जनसामान्य की सहभागिता बहुत ही आवश्यक है। उक्त विचार जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जलकुम्भी हटाओ-तालाब बचाओ अभियान सम्बन्धित बैठक में व्यक्त किये।
जिलाधिकारी श्री पटेल ने कहा कि यह सफाई अभियान 27 जून से प्रातः 09ः00 बजे से चलाया जायेगा, जिसमें सम्बन्धित सभी जिला/तहसील/विकास खण्ड एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी जिनको ग्राम पंचायतों में आवंटित तालाबों में जलकुम्भी सफाई हेतु स्वयं उपस्थित होकर ग्रामवासियों को श्रमदान हेतु प्रेरित करते हुए तालाबों की सफाई करायेंगे। उक्त अभियान में ग्राम प्रधान स्वैच्छित श्रमदानकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायक इत्यादि कर्मचारी समय से उपस्थित होकर श्रमदान करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा है कि इस ड्यूटी में लगायी गयी महिला अधिकारी तालाब में प्रवेश नही करेंगी बल्कि बाहर रहकर सफाई कार्य में सहयोग प्रदान करेंगी। खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत ग्राम प्रधान के सहयोग जलकुम्भी सफाई हेतु आवश्यक उपकरण की व्यवस्था करेंगे तथा गड्ढा खुदवाकर तालाब से निकाली गयी जलकुम्भी को रखकर खाद के रूप में प्रयोग करेंगे। इसके बाद इन्ही तालाबों के भीटों में वृक्षारोपण करने के दौरान जलकुम्भी की खाद का उपयोग करेंगे जिससे वृक्ष जल्दी विकसित हो और तालाब हमारा हरा-भरा दिखेगा। जिलाधिकरी ने कहा कि प्रत्येक तालाब की फोटोग्राफी तीन स्तरों पर की जायेगी, जिसमें कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व, सफाई कार्य करते हुए एवं सफाई कराने के पश्चात। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी प्रत्येक तालाब में 10-10 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें समय से उपस्थित रहकर सफाई कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिये जायें। जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त अधिकारी अपने प्रधानों से सफाई सम्बन्धी वार्ता कर रणनीति तैयार कर ली जाए। साथ ही डी0पी0आर0ओ0 जनसामान्य की जानकारी हेतु गाॅव में डुग्गी पिटवाकर ग्रामवासियों को सहयोग हेतु प्रेरित करेंगे। जिलाधिकारी के साथ बडोखर खुर्द ग्राम पंचायत डिंगवाही बडा तालाब में श्री यादवेन्द्र सिंह डिप्टी कलेक्टर (प्रशिक्षु), सुश्री श्वेता साहू डिप्टी कलेक्टर (प्रशिक्षु), श्री ब्रजेन्द्र कुमार डी0ओ0पी0आर0डी0 तथा श्री राम प्रकाश सी0डी0पी0ओ0 सदर बांदा रहेंगे। बडोखर खुर्द ग्राम पंचायत रेउना ककरहा तालाब में श्री वेद प्रकाश मौर्या मुख्य विकास अधिकारी जिनके साथ श्री दिनेश बाबू मुख्य कोषाधिकारी, श्रीमती गीता सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्री श्रीश सिंह जे0ई0 नगर पालिका परिषद बांदा। बडोखर खुर्द मवई बुजुर्ग गोसांई तालाब में श्री उमाकान्त त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, श्री पुष्कर तहसीलदार बांदा, डाॅ0 प्रियंका शुक्ला जिला प्रशिक्षण अधिकारी बांदा। बडोखर खुर्द ग्राम पंचायत तिन्दवारा घुटंइया तालाब में उप जिलाधिकारी सदर बांदा श्री सुधीर कुमार, श्री विजय प्रताप तिवारी डिप्टी कलेक्टर बांदा एवं बी0डी0ओ0 बडोखर खुर्द, श्रीमती रीना कुमारी सहायक अभियंता लघु सिंचाई। ब्लाक बबेरू के ग्राम पंचायत आहार कनखरी तालाब में श्री केशव नाथ गुप्ता नगर मजिस्टेªट बांदा, श्री अभिनव तिवारी नायब तहसीलदार बबेरू, बबेरू ब्लाक के मोहन तालाब में श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी, तहसीलदार बबेरू तथा किसुनवा तालाब सुश्री सुरभि शर्मा उप जिलाधिकरी बबेरू, खण्ड विकास अधिकरी बबेरू, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बबेरू, ग्राम भभुवा भरहुंआ तालाब श्री अमिताभ यादव अपर जिलाधिकरी न्यायिक, श्री संतोष राठौर जे0ई0नगर पालिका परिषद बांदा, श्री राणा प्रताप चकबन्दी अधिकरी बांदा सहित जनपद के 50 तालाबों में अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी हैै तथा जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारी अपने-अपने निर्धारित तालाबों में समय से पहुंचकर सफाई अभियान में सहयोग करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकरी वेद प्रकाश मौर्या, उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, जिला विकास अधिकरी रवि किशोर त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता, डी0सी0 मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट