Breaking News उत्तर प्रदेश लखनऊ

35% मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है BJP प्‍लान तैयार

35% मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है BJP, प्‍लान तैयार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने सबसे बड़ी चुनौती अगले साल के प्रारंभ में ही होने वाला विधानसभा चुनाव है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी (BJP) मौजूदा करीब 30 से 35% विधायकों (MLA) के टिकट काट सकती है. पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बीजेपी अपने विधायकों का सर्वे कराएगी. क्षेत्र में काम और लोकप्रियता के आधार पर टिकट पर अंतिम मुहर लगेगी. बताया जा रहा है कि अगस्त में सर्वे कराया जाएगा. इसी के आधार पर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा. सूत्रों की मानें तो कुछ मंत्रियों के टिकट भी कट सकते है.

सर्वे आधार पर मौजूदा विधायकों का परफॉर्मेंस आंका जाएगा और फिर उनके सियासी भविष्य का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा. सूत्रों की मानें तो इस बार सर्वे के आधार पर क़रीब 30 से 35 प्रतिशत मौजूदा विधायकों का टिकट काटा जाएगा और उनकी जगह पर नये चेहरों को मौका दिया जाएगा. एक आम धारणा है कि सरकार में रहने वाली पार्टी को सत्‍ता विरोधी लहर का नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए बीजेपी की रणनीति है कि जो भी थोड़ी बहुत नाराजगी जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में होगी, उसको स्थानीय स्तर पर ही इस फॉर्मूले से दूर कर दिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!