फतेहपुर :- प्रधान हेमलता पटेल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सुजानपुर में 18 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों का 90 प्रतिशत टीकाकरण कम्प्लीट |
प्रधान हेमलता पटेल ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सुजानपुर में 7वीं बार बृहद कोविड टीकाकरण कैम्प का किया आयोजन, 500 लोगों का हुआ टीकाकरण |
प्रधान हेमलता पटेल के नेतृत्व में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर सुजानपुर ग्राम पंचायत | अब तक 90 % लोगों का हो चुका टीकाकरण,लोगों में उत्साह एवं खुशी का माहौल, लोग गाँव में रह कर लगवा पा रहे हैं टीका |
गाँव में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति को आधार बनाते हुए निरन्तर सक्रियता के साथ तत्पर जनपद की बहुचर्चित महिला समाज सेविका गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष और गाँव की प्रधान हेमलता पटेल अपनी ग्राम पंचायत सुजानपुर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निरंतर कोविड कैम्प का आयोजन कराते हुए कोरोना से बचाव हेतु ग्रामवासियों का टीकाकरण कार्य करा रही हैं जिसके क्रम में शुक्रवार को गाँव में बृहद टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया | टीकाकरण कैम्प में 18 वर्ष के ऊपर के युवाओं को लगभग 410 युवाओं को कोविड – 19 का टीका लगा | साथ ही 45 वर्ष के 90 लोगों को टीका लगाए गए | कुल पांच सौ लोगों का टीकाकरण हुआ | प्रधान हेमलता पटेल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व पीएचसी बहुआ प्रभारी का आभार ब्यक्त किया साथ ही गाँव में टीकाकरण कर रही चिकित्सा टीम को भी धन्यवाद कहा | प्रधान हेमलता पटेल ने कहा की हमारा उद्देश्य है की गाँव में 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण हो जाये जिसके लिये हम निरंतर सक्रियता से प्रयासरत हैं जिसमें स्वास्थ्य विभाग का हमें पूर्ण सहयोग मिल रहा है, गाँव में निरन्तर कैम्प लगा कर टीकाकरण कार्य हो रहा है जल्द ही गांव में शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा | टीकाकरण टीम में सीएचओ भाग्यचंद्र सिंह, प्रियंका सिंह, राधा देवी, एएनएम हेमा देवी, रूबी सिंह, श्वेता देवी, आशाबहू रश्मी पटेल, प्रेमकुमारी सम्मिलित रहीं | प्रधान हेमलता पटेल के साथ ग्राम पंचायत के मेंबर व स्थानीय ग्राम वासियों में शिवा, राजरानी, प्रीती देवी, जैकी पटेल, सत्यम, शुभम, निर्भय, छोटू, प्रिया पूनम,सीमा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे |
ब्यूरो रिपोर्ट