बांदा, 14 दिसंबर 2023
बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में महर्षि बामदेव सभागार कलेक्ट्रेट में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पाट्स में दीर्घकालिक सुधार हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने चिल्ला रोड के दोहतरा में बने स्पीड बे्रकर को ठीक कराये जाने तथा रोड में रिफलेक्टर लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को ओवरलोड वाहनों की नियमित रूप से चेकिंग कराये जाने तथा ई-रिक्शा के द्वारा लगने वाले जांम की समस्या का निस्तारण किये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों एवं अन्य लोंगो के अतिक्रमण को नगरपालिका के द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने रोड सेफ्टी क्लब का गठन किये जाने के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के प्रति जागरूकता लाने तथा तेज गति से वाहनों का संचालन न करने एवं दोपहिया वाहन का संचालन करने हेतु हेलमेट का आवश्यक रूप से उपयोग करने, कम आयु वर्ग के बच्चों को वाहन संचालन नही करने के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सड़क दुर्घटना में आवश्यक चिकित्सीय सहायता हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2023 तक सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित किये गये प्रतिदिन के कार्यों की कार्ययोजना के अनुसार कार्यों को कराये जाने तथा सम्बन्धित कार्यों की सूचना नियमित रूप से पोर्टल पर अपलोड किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा पखवाडा के अन्तर्गत वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने तथा स्पीड लिमिट रखने के प्रति जागरूक किया जाए। स्कूली वाहन चालकों व अन्य चालकों का नेत्र परीक्षण किया जायेगा। ट्रैक्टर ट्राली के पीछे एक रेक्टो रिफलेक्टर टेप लगाये जाने, टैक्सी चालकों, टैम्पो चालको, व्यवसायिक बस चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। सड़क किनारे अनावश्यक वाहन खडे न रहने पायें, ओवर स्पीडिंग पर नियंत्रण किये जाने तथा दोपहिया वाहन का संचालन करने हेतु हेलमेट का आवश्यक रूप से उपयोग करने एवं बिना लाइसेन्स वाहनों का संचालन नही करने हेतु चेकिंग कर कार्यवाही करते हुए उन्हें जागरूक करने के निर्देश दिये।
कल दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा पखवाडा का शुभारम्भ प्रातः 11ः00 बजे बाबूलाल चैराहे पर जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सम्भागीय परिवहन अधिकारी शंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस गवेन्द्र गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट