उत्तर प्रदेश कासगंज

विधायक सदर, डीएम, एसपी व सीडीओ ने गंगा वन में पौधे रोपित कर जिले में की वृह्द वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत

जिले में एक ही दिन में लगाये गये 19 लाख से अधिक पौधे।
31 जुलाई तक निर्धारित लक्ष्य 23 लाख 50 हजार से अधिक लगाये जायेंगे पौधे।
पौधे रोपित कर उनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लें-जिलाधिकारी
कासगंज: विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर व मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने रविवार को विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत चन्दनपुर घटियारी में स्थित गंगा वन में पौधे रोपित कर जिले में वृह्द वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की। विधायक ममतेश शाक्य द्वारा तहसील पटियाली क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया।
पूरे प्रदेश में शासन द्वारा 04 जुलाई 2021 से 30 करोड़ पौधे लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद कासगंज के समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी पैटर्न पर व्यवस्थित ढंग से एक ही दिन में विभिन्न प्रजातियों के 19 लाख से अधिक पौधे रोपित कराये गये। पूरे जिले में 31 जुलाई 2021 तक निर्धारित लक्ष्य 23 लाख, 50 हजार से अधिक पौधे जनसहभागिता के आधार पर रोपित कराये जायेंगे। रविवार को गंगा वन में वृह्द वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि गण, अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों व गणमान्य नागरिकों, ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण मानव जीवन और स्वच्छ पर्यावरण के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है। जो भी पौधे लगाये जायें, उनका संरक्षण भी किया जाये। पौधों की पूरी देखभाल की जाये, जिससे इनका समुचित लाभ मानव जीवन को मिल सके। पौधे लगाकर अपने स्तर से उन्हें गोद लेकर उनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी संभालें।

विकार खान कासगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!