Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास भी अति आवश्यक – कुलपति

 

जनपद बांदा।

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में 10 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन 04 जून, 2022 से 13 जून, 2022 तक किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन 4 जून 2022 को अपरान्ह 03ः00 बजे सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में दीप-प्रज्जवलन के साथ किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह थे। उन्होने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सफल जीवन के लिये शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास भी अति आवश्यक है। मनुष्य की किसी विधा को सीखने की कोई उम्र नहीं होती। अतः छात्रों को हमेशा नये-नये कौशल सीखने के लिये तत्पर रहना चाहिये। क्योकि जीवन में खुश रहने के लिये रचनात्मकता एवं कलात्मकता का होना भी जरूरी होता है। कुलपति ने कहा कि एसे कार्यक्रम से शिक्षा के साथ साथ कौशल विकास मे सामंजस्य स्थापित होता है। कभी कभी हम शिक्षा के माध्यम से जो ज्ञान अर्जित नही कर पाते वह कौशल विकास के माध्यम से सीख जाते है। उन्होने सभी प्रतिभागियो को इस अवसर का लाभ उठाने और नये तरह का ज्ञान अर्जित करने के लिये शुभकामनाएं दी।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा0 वी0के0 सिंह ने बताया कि अनुप्रयोगी सामानों से मूल्य सम्बर्धित उत्पाद बनाकर घर की सजावटी सामान बना कर अपने घर को सुसज्जित करने के साथ-साथ अपने सगे सम्बधियो को रूचिकर उपहार भी भेट कर सकते है। कार्यशाला के उद्देश्यों को बताते हुये सह-अधिष्ठाता डा0 वंदना कुमारी ने बताया कि अगामी 10 दिनो मे प्रतिभागियो को पेपरक्राफ्ट, वर्लीकला, एवं लिपनकला द्वारा विभिन्न मूल्य सम्बर्धित उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यशाला में लगभग 30 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। कार्यक्रम में डा0 जी0एस0 पंवार, अधिष्ठाता कृषि, डा0 आशुतोष राय, श्रीमती रचना पंवार, श्रीमती विभा श्रीवास्तव, श्रीमती विद्या, श्रीमती पुष्पा सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 सौरभ तथा धन्यवाद ज्ञापन डा0 दीप्ती भार्गव ने किया। आने वाले दिनो मे और रचनात्मक ज्ञान विशेषज्ञो एवं वैज्ञानिको के द्वारा प्रतिभागियो को दिये जायेगे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!