ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर
बक़रीद को ले कर जौहर एसोसिएशन ने की बैठक
ईद उल अज़हा मे होने वाली कुर्बानी से किसी का दिल ना दुखे – मोहसिन नफ़ीस राईन
खागा आज समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहसिन नफीस राईन ने आज संस्था के पदाधिकारियों व नगर के सभी सम्मनित लोगो के साथ तहसील रोड़ स्थित एक लाज पर बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष मोहसिन नफीस राईन ने कहा कि ईद उल अज़हा कुर्बानी वाला मौका है यहां अल्लाह के हुक्म पर हज़रत इब्राहिम अ.स. की सुन्नत पर अमल करते हुए हर सम्पन्न मुसलमान कुर्बानी देता है ऐसे में हमें अपने पडोसियों और हम वतन भाईयों को तकलीफ पहुचाने वाला कोई काम नही करना है।
मोहसिन नफीस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि खुली जगह पर कुर्बानी से बचें। कुर्बानी ऐसी जगह पर की जाए जहां किसी को तकलीफ ना हो त्योहार 2-3 दिन के होते हैं हमे त्योहारों के मौके पर अपने पडोसियों का विशेष ख्याल रखना चाहिए क्योंकि पडोसियों से जन्म मृत्यु का साथ होता अगर हम किसी को तकलीफ पहुंचा कुर्बानी देते हैं तो भी हमारी कुर्बानी को अल्लाह पंसद नही करेगा दो अल्लाह का डर और पडोसियों का ख्याल ही हमें बेहतर इंसान बनाता है।
ईद उल अज़हा के मौके पर मुस्लिम क्षेत्रों की समस्याओं पर मोहसिन नफीस राईन ने जिला प्रशासन व नगर महापलिका से आग्रह किया है कि साफ-सफाई व बिजली पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाए।
बैठक में जिलाध्यक्ष मोहसिन नफीस राईन, व्यापार मंडल कार्यवाहक अध्यक्ष अमित पाण्डेय, महामंत्री नीरज अग्रवाल, अरसालान जाफरी, सैफ मालिक, हैदर काज़मी, शनी अग्रहरि ,जावेद राईन ,अंकित यादव , राशिद अली, कैसर अब्बास नकवी,रावेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट