Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

गांव की सरकार बदलते ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगी आख्या को बनाया मजाक

गांव की सरकार बदलते ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगी आख्या को बनाया मजाक

पूर्व में मिले आवास फिर पहुंची पहली किस्त

सरकार की नीतियों को ठेंगा दिखाते सिक्रेटी हेमंत सिंह

पूर्व में जिलाअधिकारी से की आवासों में धांधली की शिकायत

शिकायत के नाम पर मुख्यमंत्री पोर्टल बना मजाक

विजयीपुर ब्लाक के दबंग सिक्रेटी हेमंत सिंह को नहीं है किसी उच्च अधिकारियों की कलम का डर

सत्यापन करने के बाद मिली त्रुटियां फिर भी नहीं समझा उचित – सचिव

गुलाबी चॉकलेट के सहारे आपात्रों से सांठगांठ कर किया सूची में नाम शामिल

प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर हो रही धांधली

निर्धन असहाय को नहीं बनाए गए पात्र , आपात्रों को मिले आवास

फतेहपुर / खागा- विजयीपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेमकरनपुर बसई का ताजा मामला जहा पर ग्राम प्रधान व सचिव की साठगांठ के आगे निर्धन व असहाय को पात्रता सूची से रखा दूर

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कई व्यक्तितो को 2-3 बार आवास मिलने के बाद भी प्रधान व सचिव से सांठगांठ कर आवासों की सूची में नाम हुआ शामिल
ग्रामीण कर रहे आवास सत्यापन मे खुली बैठक की मांग

3-3 बार बने आवास के बाद बने पात्र

1- अंजू W/O रामकिशोर
अवास आई डी -133829972

बताते चलें कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की जांच सेक्रेटरी हेमंत सिंह द्वारा की गई जांच में पाया गया की अंजू पत्नी रामकिशोर व इनकी माता को भी पूर्व में कई आवासों से लाभान्वित किए जा चुके हैं – आख्या प्रेषित।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!