तिंदवारी (बांदा) 20 जुलाई
मंगलवार को जनपद में आयोजित ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण समारोह अंतर्गत विकासखंड तिंदवारी प्रांगण में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख दीपशिखा सिंह सहित उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
तिंदवारी विकास खंड कार्यालय प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तहसीलदार बांदा पुष्पक सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख दीपशिखा सिंह को शपथ दिलाई तदोपरांत ब्लाक प्रमुख दीपशिखा सिंह द्वारा उपस्थित 88 में से 78 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सहित भव्य स्वागत कर इसमें चिन्ह भेंट किए वहीं नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख दीपशिखा सिंह ने शपथ ग्रहण के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल , भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद तथा भाजपा नेत्री शीला सिंह को चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। शपथ ग्रहण के पश्चात अपने संबोधन में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख दीपशिखा सिंह ने जहां क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी कोर कसर न छोड़ने का संकल्प लिया वही मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद ने कहा कि जनपद के आठों ब्लॉकों में आज भाजपा ब्लाक प्रमुखों का शपथ ग्रहण करना प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के लिए बहुत ही गौरव का विषय है। मंच का संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी द्वारा किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित जनों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी तिंदवारी अमित कुमार यादव, वरुण सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, शंकर सिंह परिहार पूर्व ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य सीता सिंह तथा भरत सिंह, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक राज नारायण द्विवेदी, रमेश चंद्र पांडेय, मंडल अध्यक्ष तिंदवारी देवा त्रिपाठी तथा पैलानी मंडल अध्यक्ष अमित निगम, ठाकुर सत्येंद्र प्रताप सिंह, अखिल पटेल, नीलकंठ गुप्ता, प्रीतम गुप्ता, अतुल दीक्षित, प्रेम नारायण शुक्ला, अमित अवस्थी, अविनाश शर्मा, आलोक मिश्रा, कमल सिंह, पुष्पेंद्र शुक्ला, पूर्व प्रधान जौहरपुर शिवभवन सिंह तथा सानू सिंह, पूर्व प्रधान ज्ञान सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह उर्फ छेद्दु भैया प्रधान के पिपरहरी, शिवनायक सिंह प्रधान , अरुण शुक्ला प्रधान सिंघौली, अखिलेश सिंह जयकरण वर्मा प्रधान मिरगहनी, योगेंद्र तिवारी प्रधान लौमर, तरुण यादव, श्रीराम यादव, हरवंश गौतम, भानु प्रताप सिंह, सुधीर गर्ग, जगपत सिंह सहित तमाम क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों के साथ साथ बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार