जनपद बांदा।
अशोक लॉट ऐतिहासिक स्थल में अनशन पर बैठे जबरापुर निवासी हीरामनि ,शिवचरण सोनी उनके बेटे की हत्या 2/2/2021 को हो गई थी हत्या के मामले में 6 लोग संलिप्त थे जबकि अभी अरविंद त्रिपाठी ,अंकुर गौतम, धाकड़ जबरापुर निवासी खुले आम घूम रहे है अरविंद को मुकदमा से नाम वापस लेने के लिए दवाब और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल मेरी बेटी दामाद के घर आकर मारने कि धमकी दे रही थी इसीलिए हम कल से आमरण अनशन पर बैठे है कल से कोई भी अधिकारी हमसे मिलने नही आया मृतक बेटे जितेंद्र सोनी व उसकी माँ हीरामनि और पिता का शिवचरण का आरोप है
वहीं दूसरी तरफ शांति , प्रेमा , गुजरतिया पुत्री स्व०जोधा भूतपूर्व सैनिक की पड़ी धनराशि अवशेष, और मकान, जमीन को दबंग बाँदा जिला सैनिक अधिकारियो के द्वारा मकान औऱ जमीन में कब्जा कर लिया गया है सैनिक पुत्री के साथ कई बार मारपीट भी किया और हत्या करने की कोशिश भी की गई भूतपूर्व सैनिक की तीनों बेटिया अपने ही पिता की संपत्ति के लिए दर दर भटक रही है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगा चुकी है आज भी शांति, प्रेमा ,गुजरतिया को न्याय नही मिला समाज सेविका साली पटेल द्वारा लोगों की मदद भावना को लेकर आज 13/7/2021 अशोक लॉट ऐतिहासिक स्थल बाँदा में अनशन पर बैठे है बेल्दान निवासी धर्मपाल पुत्र स्व० रामधनी जो की मेरी दादी अपने मायके में अपने पिता की अकेली संतान थी तो अपने पिता सम्पति मेरी दादी पुनिया को मिली थी दादी जीते जी चल अचल संपत्ति एवं बेलदान की जमीन में वसीयत धर्मपाल पुत्र स्व० रामधनी निवासी बेल्दान को कर दिया था 1998 में जो की अशोक कुमार साहू पुत्र राममनोहर शाहू ,शंकर बाबू गुप्ता बीजेपी नेता पुत्र स्व० कल्लूराम गुप्ता मेरे जमीन की फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपना हक जमा रहे है शक्ति सिंह बीजेपी नेता बोले कि योगी मेरे जाति का है मैं भी ठाकुर हुं और योगी भी ठाकुर है और सत्ता के बल से मेरे घर का सारा सामान बाहर फेंकवा दिया है और महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट भी किया और महिलाओं को बलात्कार करने की धमकी भी दी बाँदा पुलिस कालू कुआं चौकी इंचार्ज राजेश कुमार वर्मा के मिली भगत से हमे परेशान किया जाता है आज हम आहत होकर बाँदा पुलिस और बीजेपी नेताओं के गुंडों से परेशान होकर अशोक लॉट ऐतिहासिक स्थल बाँदा में बैठेने के लिए मजबूर हो गए।
Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार