Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

बहुआ ब्लाक में सदर विधायक की उपस्थिति मे होम्योपैथिक औषधि का वितरण दो गज दूरी और मास्क आर्सेनिक जरूरी

फतेहपुर /बहुआ

बहुआ ब्लाक में सदर विधायक की उपस्थिति मे होम्योपैथिक औषधि का वितरण
दो गज दूरी और मास्क आर्सेनिक
जरूरी
जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा०अमरीष चन्द्रा के मार्गदर्शन मे जिले मे सिलसिलेवार ग्रामीण अंचलों मे भी जनता को कोरोना से बचाव हेतु होम्योपैथिक दवा लगातार वितरित की जा रही है।
इसी कड़ी मे आज *प्राइमरी पाठशाला ,बहुआ* मे सदर *विधायक माननीय श्री विक्रम सिंह जी* की उपस्थिति मे विभाग के चिकित्सक डा जया एव डॉ गणेश,फार्मासिस्ट राजकुमार द्वारा शिविर मे बूस्टर आर्सेनिक एलबम का वितरण किया गया।
जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा०अमरीष चन्द्रा ने बताया कि जनपद मे सभी जगह लगातार आर्सेनिक एलबम का वितरण कराकर जनता को लाभान्वित किया जा रहा है। डॉ गणेश निगम ने बताया और ग्रामीणों को सलाह दी कि दो गज दूरी,मास्क और आर्सेनिक एल्ब 30 है जरूरी !! उन्होंने कहा
सभी को साफ सफाई, सावधानी की अभी आवश्कता है। इन चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया ।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की गति धीमी जरूर पड़ गई है पर खतरा अभी भी बना हुआ है, इसलिए अभी सचेत रहने की आवश्कता है। घर का खाना ही खाएं और मौसमी फल दें।
सभी लोग बिना संकोच किए वैक्सीन जरूर लगवाएं, जिससे मजबूत सुरक्षा कवच बन सके,हम सभी कोरोना की जंग मे जीत की ओर अग्रसर हैं।।
तथा डॉ जया निगम ने ग्रामीणों को बताया कि बच्चों के प्रति अति सतर्क रहना होगा
बच्चों को बुखार आने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए प्रेरित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!