सहायक चकबंदी अधिकारी के अभद्र पूर्ण ब्यवहार से क्षुब्ध पीड़ित ने आमरण-अनशन कर एसडीएम को दिया मांग पत्र
खागा (फतेहपुर)धाता विकास खण्ड क्षेत्र के पाई गांव निवासी रवि करन सिंह पुत्र जागेश्वर सिंह ने सहायक चकबंदी अधिकारी खागा के अभद्रता पूर्ण ब्यवहार के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी की संलग्न छाया प्रति के साथ उपजिलाधिकारी मनीष कुमार को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड धाता अन्तर्गत पाई गांव निवासी रवि करन सिंह पुत्र जागेश्वर सिंह ने खागा तहसील परिसर में आमरण-अनशन करते हुए अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि चकबंदी अधिकारी (अंतिम अभिलेख) जनपद फतेहपुर द्वारा ग्राम पाई तहसील खागा की गाटा संख्या 411/0.5180 हे 0 पर गौशाला भवन निर्माण हेतु प्रार्थी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र दिनांक 23 जुलाई 2022 को दिया। जिसमें पैमाइश हेतु चकबंदी कर्मी ए सी ओ व कानूनगो को अवगत कराया गया तो अभद्रता करते हुए प्रार्थी को कहा गया जहां मारना हो मर जाओ साले। जिनकी की अभद्रता पर प्रार्थी आमरण अनशन पर बैठने को विवाह है। और इन्होंने मांग करते हुए कहा है कि यदि भविष्य में प्रार्थी के ऊपर जान अथवा माल की किसी प्रकार की कोई क्षति होती है तो उसके पूर्ण उत्तरदायी उपरोक्त चकबंदी अधिकारी अनिल कुमार गौतम व शासन एवं प्रशासन की होगी। तथा इन्होंने कहा है कि मंगलवार तक कोई सुनाई नहीं होती तो बुधवार को जिलाधिकारी के समक्ष धरने पर मजबूर होंगे।Crime 24hours/से संवाददाता हनुमंत सिंह