Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

मनमाने ढंग से पंचायत भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया रोष

 

खलिहान की सुरक्षित भूमि पर लगे 119 हरे पेड़ों को काटने का भी लगाया आरोप

फतेहपुर ::-  अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरौहा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी व लेखपाल की मिलीभगत से खालिहान कि सुरक्षित भूमि खाता संख्या 0057 गाटा संख्या 119 मनमाने ढंग से पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन के निर्माण को लेकर उन लोगों ने विरोध दर्ज कराया गया था किंतु उन लोगों की एक नहीं सुनी गई और उक्त जमीन पर खड़े 119 हरे पेड़ों में से 25 पेड़ों को काट दिया गया है जिनमें आम, नीम, जामुन, सगाऊन, शीशम के पेड़ शामिल है। ग्रामीणों ने कहा कि खलिहान की जमीन पर जिस तरह से पंचायत भवन को लेकर जबरन कार्य कराया जा रहा है उससे पूरे गांव के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर रोक न लगाई गई तो वह लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी उन लोगों ने उक्त मामले को लेकर सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी, किंतु उनके मामले में कोई भी गंभीरता से निर्णय नहीं लिया जा सका है। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह विमल सिंह राजेंद्र सिंह अनुज सिंह लाल सिंह अनन्या सिंह अभिषेक यादव राम रूप अनंजय रमेश पाल मुकेश बुद्ध सेन सिंह राकेश कुमार बबलू सिंह धीरेंद्र सिंह अतुल मनोज कुमार आदि मौजूद रहे

Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान

error: Content is protected !!