खागा / फतेहपुर ::- अधिवक्ताओं की बड़े हुए स्टांप एवं रेट लिस्ट के विरोध में दूसरे दिन चल रही कलम बन्द हड़ताल को लेकर मॉडल बार एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन में संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक की गयी। जिसमें 21 सदस्य संघर्ष समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया।
खागा तहसील के अधिवक्ताओं की बड़े हुए स्टांप एवं रेट लिस्ट के विरोध में चल रही कलम बंद हड़ताल को लेकर 21 सदस्य संघर्ष समिति का गठन करते हुए अशोक कुमार गुप्ता एडवोकेट को संघर्ष समिति का संयोजक वाह मोतीलाल एडवोकेट को सहसंयोजक चुना गया। और आंदोलन की रूपरेखा तय की गई।वही प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एडवोकेट अशोक कुमार गुप्ता संयोजक व एडवोकेट मोतीलाल सहसंयोजक ने बताया कि बड़े हुए स्टांप एवं रेट लिस्ट को लेकर प्रतिदिन नारेबाजी व प्रदर्शन किया जाएगा। और उन्होंने बताया कि तहसील दिवस में अधिवक्ताओं ,स्टांप वेंडरों, दस्तावेज लेखकों,मुंसियो का 22 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल वार्ता करेगा। आगे के आंदोलनों में राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडलों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों, किसान यूनियन को पत्राचार किया जाएगा। सांसद विधायकों को बीग स्थिति से अवगत करते हुए पत्र लिखा जायेगा। तथा उन्होंने बताया कि यह भी तय किया गया है कि खागा तहसील में बड़ी रेट लिस्ट जब तक वापस नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा आंदोलन में आम जनता को भी शामिल किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट