Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

युवा कांग्रेसी नेता शिवाकांत तिवारी का बढ़ा कद, झारखंड प्रान्त के बनाए गए प्रभारी

युवा कांग्रेसी नेता शिवाकांत तिवारी का बढ़ा कद, झारखंड प्रान्त के बनाए गए प्रभारी

? पार्टी के प्रति निष्ठा व लगन को देख प्रियंका गांधी ने सौंपा महत्वपूर्ण दायित्व

? वर्ष 2022 के चुनाव में हुसैनगंज विधानसभा से बनाए गए थे प्रत्याशी, कम समय में लोकप्रिय नेता के रूप में बनाई पहचान

? हथगाम ब्लाक का संवत गांव है जन्मस्थली, बांदा जनपद प्रभारी का भी निभा चुके हैं दायित्व

फतेहपुर। जिले के हथगाम ब्लाक अंतर्गत संवत गांव के रहने वाले युवा कांग्रेसी नेता शिवाकांत तिवारी की पार्टी के प्रति निष्ठा एवं उनकी कर्मठता को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्री तिवारी को झारखंड प्रांत का प्रभारी नियुक्त किया है। बहुत कम समय में जिले के लोकप्रिय नेताओं में अपनी पहचान बनाने वाले श्री तिवारी का कद बढ़ाए जाने से जहां कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं उनके समर्थकों में भी ऊर्जा का संचार बढ़ गया है। ज्ञातव्य रहे कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव समाप्ति के बाद राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले श्री तिवारी ने मात्र 05 वर्षों के अंतर्गत जनसेवा के माध्यम से जनता के दिल में अपनी जगह बना ली। कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा साझा रसोई की शुरुआत की गई, जिसके बदौलत जहां दूरदराज से आने वाले राहगीरों को भोजन नसीब हुआ। वही लाक डाउन के दौरान गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों तक भी राशन सामग्री के साथ-साथ भोजन पहुंचाने का बड़े पैमाने पर कार्य किया गया। उनकी इसी जनसेवा को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2022 के संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें पहली सूची में ही हुसैनगंज का प्रत्याशी घोषित कर दिया था। इसके अलावा श्री तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष के पद का भी बेहतर ढंग से निर्वहन करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलते रहें हैं। इसी कार्य कुशलता को देखते हुए श्री तिवारी को बांदा जनपद का प्रभारी बनाया जा चुका है। इसके पूर्व श्री तिवारी को छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए चुनाव की कमान सौंपी गई थी, जिसमें वह सफल भी हुए और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की भूपेश बघेल सरकार बनी थी।
आपको यहां पर यह भी बताना जरूरी है कि श्री तिवारी भले ही विधानसभा चुनाव में लोकप्रिय नेता होने के बावजूद भी उतने वोट हासिल नहीं कर पाए थे, जिसकी सभी लोग उम्मीद कर रहे थे। उनके चुनाव प्रचार दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता/शायर इमरान प्रतापगढ़ी, बॉलीवुड स्टार अर्चना गौतम आदि ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जनता से वोट की अपील की थी। कुल मिलाकर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिस तरह से शिवाकांत तिवारी का लगातार कद बढ़ाया जा रहा है उससे प्रतीत होता है कि आने वाले समय में श्री तिवारी को लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है।

क्राइम 24 आवर्स न्यूज़ चैनल फतेहपुर से रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!