बहनों ने भाई की कलाई में राखी बांध सुरक्षा का लिया वचन
फतेहपुर। भाई-बहन के अटूट रिश्ते का साक्षी रक्षाबंधन पर्व समूचे जनपद में परंपरागत ढंग से मनाया गया। बहना ने भाई की कलाई में राखी बांधकर भाई से सुरक्षा का वचन लिया। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देते हुए जीवन पर्यंत उनकी रक्षा का संकल्प दोहराया। ज्ञातव्य रहे कि इस बार रक्षाबंधन पर्व समूचे जनपद में अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग तिथियों अर्थात 11 एवं 12 अगस्त को मनाया गया। रक्षाबंधन पर्व पर मायके पहुंचने की ललक महिलाओं के अंदर साफ देखी गई। महिलाओं ने मायके पहुंच भाई की कलाई में राखी बांधकर पर्व की सारी रस्म अदा कर उपहार प्राप्त किए। उधर रक्षाबंधन पर्व को लेकर रोडवेज बसों सहित प्राइवेट बस एवं टैंपो में भारी भीड़ देखी गई, भीड़ की वजह से यातायात के साधन सुलभता से ना मिल पाने के कारण कई लोग इधर-उधर भटकते भी रहे। उधर पर्व को लेकर शुक्रवार को भी पूरे दिन मिष्ठान एवं राखी की दुकानों में खरीदारों की भीड़ देखी गई। कुल मिलाकर रक्षाबंधन पर्व समूचे जनपद में हर्ष एवं उल्लास के वातावरण में मनाया गया।