देवरिया लार

पोल में उतरा करंट, 19 वर्षीय युवक की मौत

लार। लार थाना के पास धवरिया वार्ड के निवासी रवि चौहान पुत्र दिलदार चौहान की सड़क के किनारे हाल ही में लगे स्ट्रीट लाइट की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृत युवक रवि के पिता दिलदार चौहान विकलांग हैं । वह दो भाइयों में बड़ा था । रवि चौहान अपने ही रिस्तेदार की चाय की दुकान पर कार्य करता था ।बरडीहा मोड़ पर उसके रिस्तेदार की दुकान है। रात को लगभग 12 बजे के आसपास मिठाई बनाने के बाद कचरा फेंकने गया था तभी स्ट्रीट लाइट पोल के चपेट में आगया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । घटना के बाद जब रिश्तेदारों को जानकारी हुई तो वे अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना में रवि की मौत के बाद थाना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। घटना की सूचना पर तहसीलदार व सीओ लार थाने पहुंचे।
युवक की मौत के बाद ग्रामीण थाने पर एकत्रित हो गए। नगर पंचायत लार के अधिशासी अधिकारी राजन नाथ तिवारी ने कहा कि स्ट्रीट लाइट का काम अभी पूर्ण नहीं हुआ है। नगर पंचायत लार की सहानुभूति मृतक के परिवार जनों से है। स्थानीय स्तर से जो भी मदद हो सकती है किया जाएगा।
उधर हिंदूवादी नेता अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हमने जून माह में ही घटिया पोल और मानक के विरुद्ध काम किये जाने की शिकायत की थी।

error: Content is protected !!