जनपद बांदा।
आज दिनांक 24 जुलाई 2021 को जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की जनपद स्तरीय अंतर विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिला अधिकारी ने सभी विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग निर्धारित कार्य योजना के अनुसार लक्ष्य के सफेद सत प्रतिशत गतिविधि पूर्ण करना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा की संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्वच्छता एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए इसका समुचित प्रबंध किया जाए ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित प्रबंध हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को तथा नगरीय क्षेत्रों में सभी नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया की स्वच्छता का व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में स्वच्छता एंटी लारवा छिड़काव एवं फागिंग कराने के निर्देश दिए। मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा की संचारी रोगों से बचाव हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी महोदय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए की संचारी रोगों से बचाव करने हेतु बच्चों को विशेष रुप से जागरूक किए जाने हेतु कार्यवाही करें। बच्चों को साफ सफाई स्वच्छ पेयजल पीने आदि के विषय में जानकारी दी जाए तथा मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्यवाही की जाए जिससे मच्छर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभियान का द्वितीय चरण दिनांक 1 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक संचालित किया जा रहा है। दस्तक अभियान के अंतर्गत 12 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक आशा आंगनवाड़ी घर घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव हेतु जानकारी दे रही है एवं संभावित क्षय रोगी एवं कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण इस अभियान के तहत किया जा रहा है। कार्यक्रम में चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग एवं सहयोगी विभाग मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बांदा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बांदा जिला पंचायती राज अधिकारी बांदा जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण बांदा जिला कृषि रक्षा अधिकारी बांदा अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड बांदा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत बांदा जिला उद्यान अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी मिलकर कार्य कर रहे हैं।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री वीपी मोर सिटी मजिस्ट्रेट श्री केशव नाथ गुप्ता डीपीआरओ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरएन प्रसाद श्री सर्वेश कुमार पांडे एस एम ओ मीनाक्षी गुप्ता डीएमओ श्रीमती पूजा अहिरवार डीएम सी यूनिसेफ श्री राहुल कुमार सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पी सिंह बीएसए श्री रामपाल सिंह जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार एवं समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका / नगर पंचायत उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट